साइबर थाना पुलिस ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर टेलीग्राम के जरिए पैसे निवेश करा 1 crore रुपए से अधिक की एक उपभोक्ता से ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान मूलरूप से यूपी इटावा हाल श्रीगंगानगर राजस्थान निवासी राहुल के तौर पर हुई है। पिहोवा निवासी सन्नी छाबड़ा ने साइबर थाना कुरुक्षेत्र को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ट्रेवल कंपनी में काम करता है, साथ ही ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम भी करता है।
1 अप्रैल को उसके टेलीग्राम पर एक लिंक आया जिसमें काफी सारे लोग शामिल थे। ग्रुप में डेली स्टॉक लेनदेन के बारे में बात होती थी और कंपनी में पैसा लगाने पर 75 प्रतिशत फायदा की बात बताई जाती थी। उसके पास भी ग्रुप में शामिल होने के लिए एक नंबर से काल आई। उनके झांसे में आकर अपने आधार कार्ड व अन्य कागजात देकर कंपनी में खाता खुलवा लिया। इसके बाद उसने अलग-अलग तारीखों में इस खाते में 1 करोड़ 7 हजार रुपए निवेश कर दिए।
उक्त खातों में प्रोफिट उसे एप के जरिए दिखाता रहा, जब प्रोफिट का पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले और पैसे निवेश कराने बारे कहा गया, तब उसे खुद के साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। शिकायत पर थाना साइबर पुलिस से केस दर्ज किया था।