उत्तर प्रदेश। UP के इटावा शहर के पास तेंदुआ देखे जाने से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। राह चलते लोगों ने सड़क पार करते तेंदुए का फोटो अपने मोबाइल फोन में कैद किया, जो अब वायरल हो रहा है। यह तेंदुआ शहर के बहुत करीब पहुंच चुका था। जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे इटावा के वाइस ख्वाजा इलाके के पास तेंदुआ देखा गया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऐसा कहा जा रहा है कि तेंदुआ भदावरी फार्म से निकलकर वाइस ख्वाजा क्षेत्र में घुस गया था।
तेंदुए की मौजूदगी का फोटो कैद करने वाले इटावा सफारी पार्क के शिक्षा अधिकारी कार्तिक द्विवेदी ने बताया कि वे अपने साथी रोहित के साथ नुमाइश चौराहे से लायन सफारी जा रहे थे, तभी अचानक आहट सुनकर उन्होंने मोबाइल से फोटो लिया। जूम करके देखा तो तेंदुआ दिखाई दिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि तेंदुआ इस इलाके में घूम रहा था। उन्होंने बताया कि तेंदुआ भदावरी फार्म से बाहर निकलकर सड़क पार करता हुआ वाइस ख्वाजा में घुस गया। यह सब कुछ एक मिनट से भी कम समय में हो गया।

इस इलाके में घूम रही तेंदुए की फैमिली
बताते चले कि इटावा की चंबल घाटी में तेंदुआ की संख्या में खासा इजाफा होता चला जा रहा है, अधिकारियों की बातों पर यकीन करे तो एक सैकड़ा की संख्या में चंबल और यमुना के बीहड़ों में तेंदुए भ्रमणशील बने हुए है। यह बात भी कही गई है कि पिछले दिनों चकरनगर में सरकारी स्कूल में कैद हो गए एक तेंदुए के बच्चे को पकड़ कर इटावा लायन सफारी लाया गया उसके बाद से तेंदुए की फैमिली इस इलाके में घूम रही हैं। चंबल घाटी में तेंदुओं की तादात में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है।
कई ग्रामीणों ने तेंदुए के बच्चे भी देखे
ऐसा माना जा रहा है कि इनकी संख्या एक सैकड़ा के आसपास हो सकती है, कभी किसी गांव से तो कभी किसी गांव से बकरी शिकार की शिकायत सामने आती है, जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से ऐसा कहा जाता है कि तेंदुए ने शिकार कर दिया है, तेंदुए के बच्चे भी ग्रामीणों को देखने को मिल रहे हैं। चंबल घाटी में जब कभी भी किसी तेंदुए का रेस्क्यू किया जाता है, तो उसको इटावा सफारी पार्क में सुरक्षा के तौर पर रखा जाता है। तेंदुओं की मौत की खबरें भी सामने आई है, जिसको लेकर के ऐसा कहा गया है कि किसी पेड़ में फंसने या फिर करेंट लगने के कारण उनकी मौत हो जाती है।