दिल्ली व पंजाब में फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक और अच्छी शिक्षा दी… इसीलिए मुझे जेल में डालाः Kejriwal

Kejriwal: मैं जेल से निकल कर सीधा आप लोगों के बीच आया हूं। झूठा केस डाल कर जेल में भेज दिया गया था। जेल में मुख्यमंत्री भगवंत मान मिलने आते थे तो उनसे पंजाब का हाल पूछता था। भाजपा ने उनको जेल में डाला क्योंकि उनका कसूर था कि उन्होंने दिल्ली-पंजाब में बिजली फ्री कर दी थी। मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए और सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था करवा दी।

ये बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद Kejriwal ने अमृतसर में रखे गए रोड शो के दौरान कही। वे एक्साइज पॉलिसी मामले में जमानत मिलने के बाद पहली बार पंजाब आए हैं। Kejriwal ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों के फ्री वलाज-दवाइयों का प्रबंध किया लेकिन उनको तिहाड़ जेल में 15 दिन तक दवाई नहीं दी गई। वह 20 साल से शूगर के मरीज हैं और उनको रोज इंसुलिन लगते हैं।

15 दिन तक इंसुलिन नहीं मिलने से शूगर 350 तक पहुंच गई, जिससे लीवर किडनी खराब हो जाती है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 20 दिन की मोहलत दी है और इसके बाद उनको जेल में जाना पड़ेगा। वहीं उनका जेल जाना या नहीं जाना जनता के हाथ में है। जनता अगर झाड़ का बटन दबाएंगी तो उनको जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वहीं दूसरा बटन दबाने पर वह जेल जाएंगे।

लोग याद रखें कि वह अरविंद Kejriwalकी आजादी के लिए वोटिंग के लिए बटन दबा रहे हैं। भाजपा 400 से पार जाने की बात कह रही हैं, क्योंकि मोदी बहुमत पाकर एससी, एसटी और बीसी रिजर्वेशन खत्म करना चाहती है। वहीं देश में चुनाव सिस्टम खत्म करके तानाशाही चलाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version