karj se mukti ke upay, यदि आप कर्ज से बहुत ज्यादा परेशन हो गए हैं तो कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इन सरल और अचूक उपाय को आजमाएँ
karj se mukti ke upay | कर्ज से मुक्ति पाने के सरल उपाय
जहां तक हो सके कर्ज से बचना चाहिए लेकिन आज के भौतिकवादी युग में जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लोगों को कई बार कर्ज भी लेना पड़ जता है है, यह कर्ज फिर बैंक से लिया गया हो या फिर किसी अन्य माध्यम से, लोन या कर्ज लेने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन किसी कारण से ऐसी परिस्थिति बन गई है, जिससे आपको कर्ज चुकाने में परेशानी आ रही है या कर्ज की वजह से आपके जीवन में परेशानी चल रही है तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप विधिपूर्वक करलें आप जल्द ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं
ये भी पढ़ें:- शुभ संकेत: इन 7 जानवरों की जोड़ी दिखे तो समझो मालामाल होने वाले हो
karj se mukti ke upay
- यदि आप कर्ज (ऋण) की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं तो शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएँ और लाल रंग की ध्वजा अर्पित करें इसके बाद हनुमान जी से कर्ज से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करें यह कार्य लगातार 7 शनिवार करें हनुमान जी की कृपा से निश्चित ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी
- यदि आप पर अत्यधिक कर्ज का बोझ हो गया है तो रवि पुष्प नक्षत्र को अशोक वृक्ष की एक टहनी ले आएँ टहनी लाने से एक दिन पहले निमंत्रण जरुर दे दें, टहनी लाने के बाद गंगाजल या शुद्ध जल से सुद्ध करके पूजा स्थल में रख लें और इसके बाद स्वयं स्नान अदि करके सफ़ेद वश्त्र धारण करें और सफ़ेद आसन में बैठकर टहनी को लक्ष्मी स्वरुप मानकर विधिविधान से पूजा करें इसके उपरांत माता लक्ष्मी से कर्ज मुक्ति की कामना करके, कमलगट्टे की माला से 1008 बार // ॐ ह्रीं महालक्ष्मी च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात् ह्रीं ॐ // इस मंत्र का जाप करें इसके उपरांत टहनी को पूजा स्थल में माता लक्ष्मी स्वरुप रख दें और नित्य धूप दीप करें माता लक्ष्मी की कृपा से निश्चित ही आपकी कर्ज से संबंधित समस्या समाप्त हो जाएगी
- karj se mukti ke upay में से यह उपाय आप शनिश्चरी अमावश्या या शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार को कर सकते हैं आपको किसी एकांत चौराहे में जाना हैं चौराहे के बीच में खड़े होकर शनिदेव का मंत्र ॐ शम शनिश्चराय नमः का जाप करते हुए दोनों मुट्ठी में लाल सरसों (राई) को रखना है और दाएं मुट्ठी की सरसों को बाईं तरफ़ और बाईं मुट्ठी की सरसों को दाहिनी तरफ़ फेकना है इसके पश्चात् चौराहे में मिटटी के दीपक में सरसों के तेल का दो मुखी दीपक जलाना है इसके पश्चात् बिना पीछे मुड़े वापस आ जाएँ शनिदेव की कृपा से निश्चित ही आपका कर्ज समाप्त हो जाएगा इस प्रक्रिया को कम से कम तीन बार जरुर करें
- किसी भी तरह के कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आटे के 5 दीपक बनाएँ अब बरगद के 5 पत्ते लें अब उन्हें हनुमान जी के मंदिर ले जाकर बरगद के पत्ते के ऊपर दीपक जला दें और हनुमान जी से अपने कष्टों के निवारण की विनती करें यह उपाय लगातार 11 मंगलवार तक करें हनुमान जी की कृपा से निश्चित ही आप कर्ज मुक्त हो जाएँगे
- शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि करके अपनी लम्बाई का काला धागा लें धागे को एक नारियल में लपेट कर पूजा स्थल में रखें और उस नारियल की विधिविधान से पूजा करें और माता लक्ष्मी से अपनी समस्या निवारण की विनती करते रहें इसके पश्चात् नारियल को बहते जल में प्रवाहित कर दें लक्ष्मी जी की कृपा से आपकी समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी
- अगर कर्जे में बहुत ज्यादा डूब गए हैं तो प्रदोष व्रत रखना शुरू कर दें प्रत्येक पक्ष की त्रयोदसी को प्रदोष का व्रत रखा जाता है karj se mukti ke upay के लिए मंगलवार को पड़ने वाली त्रयोदसी को व्रत रखें और व्रत में विधिविधान से पूजन करें और भगवान विष्णु से कर्ज से मुक्त करने की कामना करें
karj se mukti ke upay के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें click here
Disclaimer
karj se mukti ke upay से समबन्धित इस लेख में बारे गए सभी उपाय लोकाचार और मान्यताओं पे आधारित हैं किसी भी उपाय को आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरुर ले लें, हम इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करते हैं न ही हमारी किसी भी प्रकार की जवाबदारी है
One thought on “Karj Se Mukti Ke Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के 6 सरल और अचूक उपाय ”