America चुनौती टालकर सुपर-8 में भारत - Trends Topic

America चुनौती टालकर सुपर-8 में भारत

America

टी20 वर्ल्ड कप के 25वें मैच में भारत ने America चुनौती टाल दी। बुधवार को न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान America को 7 विकेट से शिकस्त दी। यह भारत की लगातार तीसरी जीत रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए America टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बना सकी। नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि स्टीवन टेलर ने 24 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने विराट कोहली (0) और रोहित शर्मा (3) के विकेट शुरुआती 3 ओवर में ही गंवा दिए थे। विराट टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार शून्य पर आउट हुए। ऋषभ पंत (18) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव (50) ने अर्धशतक जमाया जबकि, शिवम दुबे (31) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली। इस जीत के साथ भारत अपने ग्रुप-ए से सुपर-8 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। टीम का अंतिम ग्रुप मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ बचा है।

111 रन चेज किए भारत ने अमेरिका के खिलाफ। यह धीमे न्यूयॉर्क ग्राउंड पर सबसे बड़ा सफल चेज रहा। विकेट झटके 9 रन देकर अर्शदीप 4 टी20 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी।

86 गेंद बाकी रहते जीता ऑस्ट्रेलिया
24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने नामीबिया की चुनौती ध्वस्त हो गई। भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 9 विकेट से शिकस्त दी। नामीबिया की टीम 17 ओवर में ही 72 रन पर ऑलआउट हो गई। टी20 में 14वीं रैंकिंग वाली नामीबिया का यह सबसे छोटा टी20 इंटरनेशनल स्कोर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहली बार कोई टीम इतने कम स्कोर पर आउट हुई।

जवाब में नंबर-2 टीम ऑस्ट्रेलिया 5.4 ओवर में ही 74/1 का स्कोर बनाकर लक्ष्य तक पहुंच गई। यह ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। कंगारू टीम नेमुकाबला 86 गेंद शेष रहते जीत लिया, जो वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे तेज जीत भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *