यूपी के झाँसी जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है ,आयकर विभाग Team रात भर व्यापारी की दुकान के बाहर डेरा डाले रही। गुरुवार की सुबह आयकर Team ने दुकान का ताला तोड़ने ही वाली थी लेकिन मौके पर व्यापारी की बेटी चाबी लेकर पहुंच गई।
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एसएनके गुटखा के स्टोकिस्ट विष्णु गुप्ता के घर पर सोमवार को आयकर विभाग Team ने छापा मारा था। इसकी जानकारी मिलने पर व्यापारी गायब हो गया था। परिजनों का कहना था कि कारोबारी प्रयागराज गया हुआ है, जबकि उसके मोबाइल की लोकेशन सिविल लाइन में मिल रही थी।
रात भर व्यापारी घर से बाहर रहा , जिससे उसकी दुकान की जांच नहीं हो पाई। इस दौरान आयकर विभाग Team रात भर उसकी दुकान के बाहर मौजूद रही। गुरुवार की सुबह आयकर Team ने दुकान का ताला तोड़ने की तैयारी कर ली थी लेकिन इसी बीच व्यापारी की बेटी चाबी लेकर पहुंच गई। आयकर Team की जांच में जुटी है। बता दें कि गुटखा कारोबारी के यहां छापे से अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप है।