घेरलू नुश्खे से आप अपने चेहरे को फेशियल करके अपने चेहरे को तरोताजा कर सकते हैं, सीके लिए आप चावल के आटे का कैसे उपयोग कर सकते हैं आइए जानते हैं।
चावल के आटे से फेशियल कैसे करें?
जैसा कि हमने आपको अपने कल के आर्टिकल में चावल के आटे से बने हुए फेस पैक के बारे में बताया था और हमने कहा था कि हम अपने नेक्स्ट आर्टिकल में आपको चावल के आटे से घर पर कैसे फेशियल कैसे करें और कैसे पार्लर जैसा ग्लो घर पर पाएँ इस बारे में बताएंगे तो हम आज के अपने आर्टिकल में इस बारे में चर्चा करते हैं।
ये भी पढ़ें:- Skin Care Tips Hindi: चावल के आटे से अपने सौंदर्य को बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे
जैसा कि हमने आपको कल के आर्टिकल में बताया था कि चावल से किस तरह से हम प्राकृतिक सौंदर्य प्राप्त कर सकते हैं कैसे वह हमारे दाग धब्बों को दूर करके हमें एक कुदरती सौंदर्य प्रदान करता है।
चावल के आटे से होने वाले बहुत से फायदे के बारे में कल हमने आपसे चर्चा की थी। तो आज हम आपको घर पर चावल के आटे से किस तरह फेशियल करें इस बारे में बताते हैं तो चलिए अब हम स्टार्ट करते हैं, कि घर पर चावल के आटे से किस तरह करें फेशियल।
चावल के आटे से फेशियल
सबसे पहले आप एक बॉल लीजिए और उसे पर चावल के आटे को डालिए और उसमें थोड़ा सा मिल्क ऐड करके एक पेस्ट तैयार कर लीजिए।
स्टेप 1:- क्लींजिंग
क्लींजिंग करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच रोज वॉटर डालिए और एक चम्मच चावल का पेस्ट जो अभी हमने आपके ऊपर बताया है उसको डालिए। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके आप अपने फेस पर कॉटन की हेल्प से अच्छे से लगाएं। अपने फेस को अच्छे से साफ करें। इससे आपके फेस की सारी धूल साफ हो जाएगी।
स्टेप 2:- स्क्रबिंग
स्क्रब करने के लिए आप एक चम्मच चावल का पेस्ट और एक चम्मच कॉफी का पाउडर में आधा चम्मच नींबू का रस लें। उन्हे अच्छे से मिलाकर मिक्स करें। अब आपका स्क्रब तैयार हो जाता है। इसे आप फेशियल स्किन पर चार से पांच मिनट मसाज कीजिए व स्क्रब करने के बाद कॉटन से फैसियल स्किन को साफ कर लीजिए।
स्टेप 3 :- मसाज
मसाज करने के लिए आप एक चम्मच चावल का पेस्ट एवं एक चम्मच शहद दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करें और अपने चेहरे में इस पेस्ट से मसाज करें। मसाज कम से कम 10 से 15 मिनट तक करें। अब इसे कॉटन से साफ कर लें।
स्टेप 4:- फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बॉयल में एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच मुलेठी का पाउडर या चंदन का पाउडर भी ले सकते हैं। फिर इसमें एक से डेढ़ चम्मच चावल का पेस्ट मिक्स करें व ब्रश की हेल्प से फेस पर लगाएं। आप इस पैक को 15 से 20 मिनट तक अपने फेस पर लगा रहने दें। फिर नॉर्मल वाटर से साफ कर लें।
इस तरह आप घर पर फेशियल करके अपने हजारों रुपए बचा सकते हैं और घर पर ही फेशियल करके कुदरती सौंदर्य पा सकते हैं। आप इसको महीने में एक बार कर सकते हैं और आप खुद देखेंगे कि आपको कितना नेचुरल ग्लो प्राप्त होता है।
2 thoughts on “चावल के आटे से करें घर पर फेशियल, चहरा चमकने लगेगा, खर्चा भी बचेगा”