Hisar: भीषण टक्कर से गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर गहरे गड्डे में जा गिरी, 1 की मौत

Hisar के नेशनल हाईवे-9 पर सेक्टर 27-28 के कट पर रविवार को दोपहर करीब 3 बजे दर्दनाक हादसा रूह कंपा देने वाला था। इसमें दंपती, बिचौलिये सहित 5 रिश्तेदारों की जान चली गई। चार अन्य घायल हो गए। कोई तीन बच्चों का पिता था तो किसी को रिश्ता देखकर घर लौटने की खुशी थी। पर, होनी को कौन टाल सकता है। अचानक सेक्टर 27-28 कट के समीप पहुंचते ही अज्ञात भारी वाहन से टकराकर एक्सयूवी 500 गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर गहरे गड्ढे में जा गिरी। आवाज सुनकर नजदीक होटल के कर्मचारी व नहर पर नहा रहे युवक घटना स्थल की तरफ दौड़े।

एक-एक करके घायलों को किसी तरह निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया। दरअसल, सेक्टर 27-28 जाने व हाईवे पर चढ़ने के लिए कट छोड़ा हुआ है। वहां से उतरते, चढ़ते और हाईवे से गुजरते वाहनों के आपस में टकराने का खतरा अधिक रहता है। अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं जो वाहन सवारों की जान लील चुके हैं। करीब 11 माह पहले भी सेक्टर 27-28 कट के नजदीक हांसी से सिरसा की तरफ हाई-वे पर अनियंत्रित होकर 2 गाड़ियां नीचे गहरे गड्ढे में गिरी थीं, जिसमें परिवार घायल हुआ था।

इसी तरह कट के पास बाइक सवारों को वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद बाइक में आग लगने युवक झुलसे थे और जान भी गंवाई थी। सदर थाना एसएचओ सुरेश कुमार ने घायल ड्राइवर बठिंडा के मोड़ मंडी वासी तरसेम के बयान पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसने बयान में बताया कि अपनी एक्सयूवी 500 गाड़ी में सवार होकर मौसी की लड़की रजनी का रिश्ता देखने हांसी गया था।

दोनों एयरबैग खुले, जान चली गई
रेलिंग को तोड़कर गाड़ी नीचे गड्ढे में गिरने पर आगे के दोनों एयर बैग खुल गए थे लेकिन गड्ढे में पलटी खाने से बुरी तरह परखच्चे उड़ गए थे। इस वजह से उसमें सवार 5 जानें चली गईं। गाड़ी न सिर्फ आगे बल्कि साइड की चारों खिड़कियां बुरी तरह पिचक गई थी, जिस वजह से सिर टकराने से गंभीर चोटें लगने से मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version