फाजिल्का में Firozpur रोड पर ओवरब्रिज के पास नींद की झपकी आने से एक घोड़ा ट्राला अनियंत्रित होकर 2 दुकानों में घुस गया। हादसे में चालक की मौत, जबकि हैल्पर गंभीर जख्मी हो गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 3 बजे फिरोजपुर से आ रहा ट्राला ओवरब्रिज के पास दुकानों में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों दुकानों के सीमेंटेड बीम तक बाहर आ गए।
वहीं, एसएसएफ, पीसीआर और थाना सिटी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
3 घंटे तक चले रेस्क्यू में ट्राला चालक शेर सिंह निवासी बीकानेर के शव को मुश्किल से बाहर निकाला, जबकि लहूलुहान हालत में हैल्पर अशोक कुमार निवासी बीकानेर बाहर गिरा था। थाना सिटी से एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि फाजिल्का अस्पताल में भर्ती अशोक की हालत खतरे से बाहर है। थाना सिटी पुलिस ने हाईड्रो मशीन की मदद से ट्राले को दुकान से बाहर निकाला, जबकि चालक के शव को फाजिल्का सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
दुकानदार विवेक बाघला ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे तो देखा दुकान की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जबकि साथ ही जगदीश सेतिया की खाली दुकान की छत को भी नुकसान पहुंचा है। इधर, जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि उपचाराधीन अशोक का कहना है कि वह 20 जून को गुजरात से कोयला लादकर लाए थे, जिसको अमृतसर पास रईया में उतारकर वापस लौट रहे थे। दोनों ने जलालाबाद में चाय पी और नींद के कारण शेर सिंह के पांव डगमगा रहे थे।
सुबह 3 बजे जब फाजिल्का के फ्लाईओवर पर पहुंचे तो चालक को नींद की झपकी आई और गाड़ी दुकानों में घुस गई। वहीं दुकान के लेंटर का मलबा गिरने से चालक की मौके पर ही मौत, जबकि उसका बचाव हो गया। पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई की है।