जींद। देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जल्द ही Haryana के जींद जिले से दौड़ेगी। जींद में देश का पहला हाइड्रोजन गैस प्लांट बनकर तैयार हो गया। दिल्ली मंडल के डीआरएम पुष्पेन्द्र रमन त्रिपाठी ने आज जींद में हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण किया। डीआरएम का कहना है कि रेलवे का प्रयास प्रदूषण को कम करना है। ऐसे में हाइड्रोजन ट्रेन का मसौदा तैयार किया गया है। अब सिर्फ मिनिस्ट्री की अप्रूवल मिलनी बाकी है। अप्रूवल के बाद जल्द ही देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जीन्द से चलेगी।

जानकारी के मुताबिक हाइड्रोजन ट्रेन दूसरी ट्रेनों से काफी अलग है। सबसे खास बात है कि ये पर्यावरण के अनुकूल ट्रेन है। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में इसे तैयार किया गया है। 89 किलोमीटर के इस रूट पर ट्रेन का ट्रायल शुरू हुआ। यह हाइड्रोजन ट्रेन अपनी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और 1200 हॉर्सपावर की क्षमता के साथ एक बार में 2638 यात्रियों को सफर करा सकती है। यह ट्रेन न सिर्फ अपनी गति बल्कि डिजाइन में भी अन्य ट्रेनों से अलग है। सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह प्रदूषण मुक्त है और पर्यावरण के अनुकूल सफर का बेहतरीन विकल्प है।