Haryana: कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी और नारनौल के किसानों को मिलेगी सरसों ऑयल मिल की सौगात। - Trends Topic

Haryana: कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी और नारनौल के किसानों को मिलेगी सरसों ऑयल मिल की सौगात।

Haryana 57 1

कुरुक्षेत्र। Haryana के कुरुक्षेत्र के ग्राम पंचायत समानी में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम की 120वीं कड़ी का प्रसारण हुआ। इस दौरान युवाओं को जल संरक्षण और खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे और उन्होंने “मन की बात” को सुना। इस अवसर पर उन्होंने गांववासियों से बातचीत करते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र, सूरजमुखी, रेवाड़ी और नारनौल के किसानों को सरसों तेल मिल प्रोजेक्ट की सौगात जल्द दी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के पास पंचायती भूमि पर 20 साल पुराना मकान है, उन्हें 2004 के कलेक्टर रेट पर संपत्ति का मालिकाना हक मिलेगा। साथ ही हजारों पट्टेदार किसानों को भी 2004 के कलेक्टर रेट पर काश्त वाली जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। सरकार ने हर घर, हर गृहिणी और योग्य महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू की है, जिससे 17 लाख लाभार्थियों को फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी एकत्रित करने की बात कही है और कैच द रेन योजना के तहत तालाब बनाने के लिए कहा है। प्रदेश में दो हजार तालाब बनाने का काम पूरा कर लिया है और आने वाले समय में प्रदेश में 2200 नए तालाब बनाएं जाएंगे। किसानों को खेतों में और ग्राम पंचायत पंचायती भूमि में बारिश का पानी एकत्रित करने और पानी का संरक्षण करने का आग्रह किया ताकि प्रदेश डार्क जोन की स्थिति से बाहर आ सके।
दक्षिण हरियाणा के लोग ज्यादा फसल की पैदावार ले रहे हैं। इसी तर्ज पर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी किसानों को टपका सिंचाई प्रणाली को अपनाना चाहिए।

a4b0d3e5 38f2 40a6 bc5b feb8514b1e7d

और अटल भूजल योजना के तहत तालाब बनाकर पानी का संरक्षण करना चाहिए। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के समक्ष 86 जोन को डार्क जोन से बाहर निकालने के लिए अटल भूजल योजना के तहत तालाब बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिसे अनुमति दे दी गई है। इसी के साथ बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 77 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 36 हजार आवेदकों के खातों में 151 करोड़ रुपये की राशि जमा करवा दी गई है और शेष 41 हजार आवेदकों के खातों में जल्द योजना के तहत रुपया जमा करवा दिया जाएगा। इस योजना के तहत आगे भी सर्वे का कार्य चल रहा है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा के जिला अध्यक्ष तजेंद्र सिंह गोल्डी, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

नारनौल में बनेगी एशिया की सबसे बड़ी ऑयल मिल : नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि सरसों का उत्पादन करने वाले लाखों किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी तथा रेवाड़ी में सरसों की ऑयल मिल लगाई जाएगी। वहीं नारनौल में एशिया की सबसे बड़ी सरसों की ऑयल मिल लगाने की परियोजना तैयार की है। इस परियोजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा और इन सभी किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां किसानों की सभी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है।

समानी के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये की दी अनुदान राशि

गांव की सरपंच शिवानी व समाजसेवी पवन कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष गांव की मांगें रखी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने समानी गांव के विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये अनुदान राशि देने के साथ-साथ सभी मांगों को पूरा करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अब प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास मूल मंत्र पर चलते हुए तीन गुना तेज गति से विकास कार्य करवाएं जाएंगे। विधानसभा सदन में इतिहास का सबसे बड़ा बजट पारित किया गया है और हर मद में समान रूप से बजट का बंटवारा किया गया है और प्रदेश का चंहुमुखी विकास करने के लिए पूरी संरचना और योजना तैयार कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *