Ghar Par Facial Kaise Kare: घर में ऐसे करें फेसियल चेहरा चमकने लगेगा

Ghar Par Facial Kaise Kare: घर में फेसियल करने का ऐसा तरीका जिसे आजमा कर आप अपना चेहरा तरोताजा कर सकते हैं और अपने हजरों रु. बचा सकते हैं।

Ghar Par Facial Kaise Kare

जी हां आज हम अपने आर्टिकल आपको बताएंगे की घर पर हम फेशियल कैसे कर सकते हैं और कैसे अपनी त्वचा का ख्याल हम घर पर ही रख सकते है और अपने हजारों रुपए खर्च होने से बचा सकते है।

Ghar Par Facial Kaise Kare

ये भी पढ़ें:- ब्यूटीफुल दिखने के लिए ये टिप्स आपके बहुत काम आने वाली हैं

हमारी त्वचा धूप और धूल में जाने से काली पड़ जाती है और त्वचा संबंधित काफी समस्या हमारे साथ होने लगती है, और इसके साथ ही हमारे पास इतना टाइम नहीं होता की हम फेशियल कराने के लिए घंटों तक पार्लर में जा कर वेट करें और कुछ लोगों के पास इतने पैसे भी नहीं होते है। 

इसलिए इन सारी समस्याओं को दूर करने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर में ही फेशियल कैसे कर सकते हैं। जिससे आपकी स्किन हेल्दी और साफ बन सकती है। वो भी बिना पार्लर जाय। आज हम आपको घरेलू फेशियल के बारे में बताएंगे, आपको हम बताएंगे की आप घर की ही चीजों से किस तरह फेशियल कर सकते हैं। 

चेहरे की डलनेस से छुटकारा पाने के लिए और अपने चेहरे को प्राकृतिक निखार देने के लिए आप इन फेशियल को एक बार जरूर ट्राई करें। आप जब भी किसी शादी या पार्टी में जाते है तब भी आप ये फेशियल कर सकते हैं, इससे चेहरे की चमक भी बढ़ जाती है। 

आपको फेशियल महीने में कम से कम एक बार जरूर करना चाहिए क्योंकि ये हमारे चेहरे की डेड स्किन, ब्लैकनेस, टैनिंग को दूर कर हमारे चेहरे में निखार लाता है। इसलिए हमें महीने में एक बार फेशियल जरूर करना चाहिए। 

आप घर में मौजूद कई चीजों से आसानी से फेशियल कर सकते हैं  और साथ ही इनका प्रयोग करना बहुत ही आसान होता है। बहुत से लोग अक्सर पूछते है की घर की किन किन चीजों की मदद से हम फेशियल कर सकते है।

तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको घर में फेशियल करने के तीन तरीको के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग करके आप घर में ही अपने चेहरे को साफ सुथरा और चमकदार बना सकते हो।

घरेलू चीजों से Ghar Par Facial Kaise Kare

बेसन (चने के आटे) से करें फेशियल 

पहला स्टेप: सबसे पहले आप एक छोटी कटोरी लीजिए और उसमें बेसन एक छोटी चम्मच और दही एक छोटी चम्मच डालिए और उसे अच्छे से मिला लीजिए। जब अच्छे से मिल जाए तब आप इसे अपने चेहरे में लगाइए और सर्कुलर  मोशन में मसाज कीजिए आप पांच से सात मिनट तक मसाज कीजिए ,इसके बाद बीस मिनट के लिए अपने चेहरे को ऐसे ही छोड़ दीजिए। इसके बाद जब बीस मिनट हो जाए तब आप अपने चेहरे  को साफ पानी से धूल लीजिए। 

दूसरा स्टेप: अब आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए एक छोटी कटोरी में एक छोटी चम्मच बेसन, एक छोटी चम्मच में आधी चम्मच हल्दी पाउडर और एक या दो चम्मच गुलाब जल मिलाए जितने में एक गढ़ा पेस्ट बना जाए और इन सब को अच्छे से मिला लें और जब पेस्ट बन जाए तब आप इसे अपने चेहरे, गर्दन और कान में अच्छे से लगाएं। बीस मिनट बाद इसे आप धो लें।

तीसरा स्टेप: चेहरे की मृत कोशिकाएं और साफ करने के लिए  अब आप दो छोटी चम्मच बेसन और एक छोटी चम्मच पीसा हुआ ओट्स लें। इसमें दो छोटी चम्मच मक्के के आटे और एक या दो चम्मच कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे मिला लेने के बाद इसे स्क्रब की तरह अपने चेहरे में लगाएं। आपके चेहरे की मृत कोशिकाएं निकल जाती है और चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन सही होता है। इससे चेहरे में चार से पांच मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करो, इसके बाद कुछ मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे साफ पानी से धो लें।

स्टेप चार: अब अपने अपने फेस में फेस पैक लगाइए , फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक चम्मच बेसन लेना है ,इसमें एक या दो बूंद नींबू का रस और मलाई डालें और इसे अच्छी तरह से मिला लीजिए। जब ये अच्छी तरह से मिल जाए तब आप इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए। और पैक जब आप अपने चेहरे में लगाकर रखें तब आप बात न करें, बिलकुल शांत रहे। इसके बाद टाइम हो जाने पर इसे धो लें। 

ये आपका घरेलू फेशियल है इससे आपकी त्वचा की मृत कोशिकाएं, टेन और भी त्वचा संबंधित परेशानी दूर हो जाएगी। और ये एक प्राकृतिक घरेलू फेशियल है। जो आसानी से आप अपने घर पर ही कर सकते है।

Ghar Par Facial Kaise Kare” इससे सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें

सुझाव | Ghar Par Facial Kaise Kare

  • आपको इसमें एक बाद ध्यान में रखना है, जब अप पैक बनाएं तब अप नींबू की एक या दो बूंद ही उपयोग करें ज्यादा रस न डाले।
  • और जब अप पूरा फेशियल कर लें तब आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो कर एक साफ कपड़े से पोंछ कर, अपने चेहरे में गुलाब जल लगा कर अपना मोस्चुराइजर लगाएं 
  • अपने चेहरे को एक या दो दिन तक साबुन या किसी भी फेस वॉश से न धुले 
  • फेशियल करने के तुरंत बाद आप धूप में कभी ना जाए। अच्छा होगा की आप फेशियल रात में करें, इससे आपको और भी अच्छे रिजल्ट मिलेंगे

One thought on “Ghar Par Facial Kaise Kare: घर में ऐसे करें फेसियल चेहरा चमकने लगेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version