कई बार हमें किसी गाड़ी के मालिक का नाम पता करने की आवश्यकता पड़ जाती है इस पोस्ट में आपको gadi number se malik ka naam online कैसे निकालें इस बारे में विस्तार से बताया गया है
gadi number se malik ka naam online कैसे पता करें?
कई बार हमें किसी गाड़ी के मालिक का नाम, पता या अन्य जानकारी की आवश्यकता होती है और हमारे पास सिर्फ गाड़ी का नंबर होता है ऐसी परिस्थिति में हम गाड़ी नंबर की सहायता से गाड़ी मालिक का नाम, पता या अन्य जानकारी निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है
जिससे हम गाड़ी नंबर की सहायता से किसी भी गाड़ी जैसे टू व्हीलर, फोर व्हीलर या किसी भी तरह की गाड़ी जो परवहन विभाग के अंतर्गत रजिस्टर की जाती हैं उन गाड़ियों की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं
gadi number se malik ka naam निकालने के लिए सामान्यतया तीन तरीकों का प्रयोग किया जाता है
- SMS की सहायता से
- Mobile App की सहायता से
- Website की सहायता से
1. SMS की सहायता से गाड़ी मालिक की जानकारी कैसे निकालें?
SMS की सहायता से हम gadi number se malik ka naam online पता कर सकते हैं इसके लिए हमें अपने मोबाइल के SMS BOX में केपिटल लेटर में VAHAN स्पेस देकर गाड़ी का नंबर टाइप करना होगा इसके बाद इस मेसेज को 07738299899 में सेंड करना है
उदाहरण के लिए:- VAHAN MP51MA0000 SEND 07738299899
मेसेज सेंड करते ही आपके SMS के INBOX में गाड़ी से सम्बंधित पूरी जानकारी आ जाएगी
ये भी पढ़ें:- PMEGP LOAN: प्रधानमंत्री लोन योजना क्या है? कैसे आवेदन करें? आवश्यक योग्यताएँ 2023
2. Mobile App की सहायता से गाड़ी मालिक की जानकारी कैसे निकालें?
gadi number se malik ka naam online पता करने का दूसरा तरीका है आप मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से गाड़ी मालिक का नाम, पता आदि प्राप्त कर सकते हैं
इसके लिए आपको अपने मोबाइल के google play store में जाना है और mParivahan एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है
इसके बाद mParivahan एप्लीकेशन को ओपन करना है अब यहाँ आपको लॉग इन करना है यदि आपका अकाउंट पहले से है तो अन्यथा create account के ऑप्शन में click करके सबसे पहले अपना account create करना है
account create करने के लिए आप यहाँ दिए गए सभी कॉलम में जानकारी भर दें जैसे स्टेट का नाम, अपना नाम, मोबाइल नंबर, 6 अंकों का m pin इसके बाद सबमिट बटन में क्लिक करदें
अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा OTP को सबमिट करके वेरीफाई कर दें आपका अकाउंट बन जाएगा
अब आप यहाँ किसी भी गाड़ी नंबर को टाइप करके उसकी पूरी डिटेल निकाल सकते हैं
3. Website की सहायता से गाड़ी मालिक की जानकारी कैसे निकालें?
gadi number se malik ka naam online पता करने का तीसरा तरीका है आप गवर्मेंट की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in से गाड़ी नंबर से किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम, पता या गाड़ी से सम्बंधित अन्य जानकारी निकाल सकते हैं
वेबसाइट से जानकारी निकालने के लिए आपको सबसे पहले लिंक में क्लिक करके वेबसाइट में जाना है यहाँ आपको मेन्यु बार में “informational services” का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको क्लिक करना है अब आपके सामने services की लिस्ट ओपन होगी इसमें आपको दूसरा ऑप्शन “know your vehicle details” में क्लिक करना है
ये भी पढ़ें:- Cyber Swachhta Kendra Kya Hai | साइबर स्वच्छता केन्द्र में मिलेंगे Free एंटीवायरस 2023
अब आप vahan NR e-services के पेज में रिडायरेक्ट हो जाएँगे यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और next में क्लिक करना है
यदि आपका इस वेबसाइट में पहले से अकाउंट है तो आप लॉग इन हो जाएँगे अन्यथा आपको create account के ऑप्शन में क्लिक करके अकाउंट create कर लेना है
Account create करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और email id देना है और सबमिट में क्लिक करना है आपके मोबाइल में एक otp आएगा otp सबमिट करके वेरीफाई करदें
अब अपना नाम सबमिट करदें और पासवर्ड सेट करके अकाउंट क्रिएट करलें
अब आप फिरसे मोबाइल नंबर डालें और OTP से फेरीफई करलें अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ आप गाड़ी का नंबर डालें और केप्चा टाइप करके vahan search के ऑप्शन में क्लिक कर दें आपके सामने गाड़ी की पूरी जानकारी आ जाएगी
MP Transport से गाड़ी की जानकारी कैसे निकालें?
यदि आप मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और आपको मध्यप्रदेश की किसी गाड़ी की जानकारी निकालनी हो जिसका आपके पास केवल नंबर उपलब्ध है तो आप MP Transport की वेबसाइट में जाकर किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं
इसके लिए click here लिंक में क्लिक करके आपको MP Transport की वेबसाइट में जाना है यहाँ आने के बाद आपको सबसे पहले कॉलम “Registration No” में गाड़ी का नंबर डालना है इसके बाद आपको केप्चा टाइप करके submit के बटन में क्लिक कर देना है आपके सामने उस गाड़ी की पूरी जानकारी निकलकर आ जाएगी
यदि आपके पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप “Engine No” या फिर “Chassis No” डालकर भी जानकारी निकाल सकते हैं
conclusion
इस ब्लॉग पोस्ट में आपको जानकारी दी गई है की किस तरह से आप Gadi Number Se Malik Ka Naam Online पता कर सकते हैं आशा है की बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी जानकरी पसंद आई हो तो कृपया कमेन्ट करके जरुर बताएँ लेख में कोई त्रुटी हो या आपको लगता हो की कोई जानकरी अधूरी या गलत है तो हमें कमेन्ट करके जरुर बताएँ धन्यबाद
FAQ
Q. गाड़ी नंबर से नाम कैसे जाने?
Ans. गाड़ी नंबर से नाम पता करने के लिए आप SMS कर सकते हैं या मोबाइल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर वेबसाइट की सहायता से नाम पता किया जा सकता है
Q. MP में वाहन के मालिक का पता कैसे लगाएं?
Ans. आपको MP Transport की वेबसाइट में जाना है यहाँ आने के बाद आपको सबसे पहले कॉलम “Registration No” में गाड़ी का नंबर डालना है इसके बाद आपको केप्चा टाइप करके submit के बटन में क्लिक कर देना है आपके सामने उस गाड़ी की पूरी जानकारी निकलकर आ जाएगी, यदि आपके पास गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप “Engine No” या फिर “Chassis No” डालकर भी जानकारी निकाल सकते हैं
Q. गाड़ी का पेपर कैसे चेक किया जाता है?
Ans. गवर्मेंट की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in से गाड़ी नंबर से किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम, पता या गाड़ी से सम्बंधित अन्य जानकारी निकाल सकते हैं
Q. गाड़ी चेक करने वाला एप्स कौन सा है?
Ans. mParivahan App