Gadar 2 Official Trailer launch event
26 जुलाई को Gadar 2 Official Trailer लाँच का आयोजन किया गया जिसमें गदर 2 मूवी का ऑफिसियल ट्रेलर लाँच किया गया इस आयोजन में फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर सनी देओल तारासिंग के लुक में नज़र आए और अमीषा पटेल जिन्होंने शकीना का किरदार निभाया है ये भी इवेंट में शकीना के लुक में नज़र आईं
आयोजन के दौरान का एक वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल इमोशनल नज़र आ रहे हैं और अमीषा उनके आँसू पौंछते दिखाई दे रही हैं
वहीँ फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और यह आयोजन जवानों को समर्पित किया
Gadar 2 Official Trailer
26 तारीख को ग़दर 2 का ऑफिसियल ट्रेलर लाँच किया गया ट्रेलर में सनी पाजी का जबदस्त एक्शन दिखाया गया है ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म में इमोशन और एक्शन दोनों का कोम्बिनेशन है फिल्म में ग़दर 1 उत्कर्ष शर्मा ने बाल्कलाकर के रूप में तारा सिंग और शकीना के बेटे जित्ते की भूमिका निभाई थी जो अब उसी किरदार को निभा रहे हैं
Gadar 2 Official Trailer में जित्ते आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाई देते हैं जो पाकिस्तानी सेना के गिरफ्त में आ जाते हैं, फिर शकीना और तारासिंग का सीन आता है जिसमें शकीना जित्ते के लिए रोती दिखाई देती हैं और तारासिंग कहता है की वो अपने बच्चे को बचा कर ले आएगा और फिर शुरू होता है तारा सिंग का एक्शन
ये भी पढ़ें:- Indian Hot Web Series: भारत की टॉप 10 हॉट वेब सीरीज यहाँ देखें
Gadar 2 Official Trailer में दर्शकों की प्रतिक्रिया
ग़दर 2 के ट्रेलर लाँच होने के बाद दर्शक काफी उत्साहित नज़र आए और उन्होंने दी अपनी प्रतिक्रिया एक ने कहा सनी देओल के एक्शन, एनर्जी और डायलाग डिलेवरी को लेकर उन्हें 100% मार्क दिए, वहीँ एक ने सनी देओल के लिए कहा “यह आदमी सचमुच इतिहास बनाने के लिए पैदा हुआ है” तो एक अन्य दर्शक ने अमरीश पूरी जी को याद किया और कहा की ग़दर में अमरीश पूरी जैसा विलेन का रोल कोई दूसरा नहीं कर सकता, तो वहीँ एक दर्शाक ने उत्साहित होकर लिखा “इस ट्रेलर में फिर से हैंडपंप देखकर कसम से पुरानी यादें ताजा हो गई”
22 साल बाद मिला मौका
22 साल पहले ग़दर 1 रिलीज हुई थी तब दर्शकों का उत्साह चरम पर था और ग़दर फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी और अब 22 साल के लम्बे अन्तराल के बाद दर्शकों को फिर से ग़दर जैसी मूवी देखने को मिलगे जिसके लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं
कुछ लोग अमरीश जी को भी याद कर रहे हैं ग़दर 1 में जिस तरह अमरीश जी ने अदाकारी की है सायद ही आज के दौर में वो कोई कर पाए लोगों ने और खास तौर पे अमरीश जी के प्रसंस्कों ने अमरीश पुरी जी को याद किया