Gada dhan kaise pata karen, गड़ा धन कहाँ है ये पता किया जा सकता है, आपको केवल बताए गए उपाय करने हैं
Gada Dhan Kaise Pata Karen
सभी को आशा होती है कि कहीं से भी बैठे बिठाए अचानक धन प्राप्त हो जाए तो कितना अच्छा हो किन्तु क्या यह संभव है, यदि हम अचानक धन प्राप्ति की बात करें तो गड़ा धन एक श्रोत है जिससे हम अचानक धन प्राप्त कर सकते हैं किन्तु सवाल यह है की Gada dhan kaise pata karen, तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप गड़ा धन पता कर सकते हैं
ये भी पढ़ें: Totka: 5 काम भूल कर ना करें नहीं तो बन जाएँगे भिखारी
पता करने की विधि (Gada dhan kaise pata karen)
- बिल्बपत्र:- गड़ा धन कहीं भी हो सकता है और इसकी निश्चित जगह जानने के लिए कुछ बिल्बपत्र लें और जहाँ आपको लगे की यहाँ गड़ा धन होने की सम्भावना है वहाँ बिल्बपत्र बिखेर दें जहाँ भी गड़ा धन होगा वहाँ के बिल्बपत्र की तीनों पत्तियाँ आपस में मिल जाएंगी
- सफ़ेद सरसों:- किसी स्थान में आपको लगे की गड़ा धन होने की सम्भावना है तो उस स्थान में रात के समय सफ़ेद सरसों को बिखेर दें और सुबह सरसों को देखें जहाँ भी गड़ा धन होगा वहाँ सरसों के दाने फूट जाएँगे
- अमरूद की टहनी:- प्राय: अमरूद की टहनी सफ़ेद होती है जहाँ भी गड़ा धन होने की सम्भावना हो वहाँ अमरूद की टहनी जमीन में लगभग 4 से 6 इंच तक गड़ा दें और लगभग 12 घंटे बाद देखें यदि जमीन में धन गड़ा होगा तो अमरूद की टहनी का रंग सफ़ेद से काला हो जाएगा
- सूखा नारियल:- एक सूखा नारियल ले लें अब जहाँ भी गड़ा धन होने की सम्भावना हो दाहिने हाथ की हथेली को खोलकर हथेली में नारियल रखें ध्यान रहे नारियल का जटा वाला भाग उँगलियों की तरफ़ हो अब उस संभावित स्थान और उसके आसपास हथेली को खोलकर घूमें जहाँ भी गड़ा धन होगा नारियल अपने आप ही हरकत करने लगेगा जैसे:- या तो हथेली में ठहर नहीं पाएगा नीचे गिरेगा या नारियल हथेली में खड़ा हो जाएगा
- नीबू:- तीन हरे नीबू लें और जिस स्थान में गड़ा धन होने की सम्भावना हो तीनों नीबू को अलग अलग रख दें यह काम रात में करें और शुबह देखें जहाँ भी गड़ा धन होगा वहाँ तीनों नीबू आपस में इकट्ठे हो जाएँगे
- जासवन का फूल:- जहाँ कहीं भी गड़ा धन होने की सम्भावना हो रात के समय उस स्थान में जासवन के फूल की कलि रख दें और सुबह देखें जहाँ भी गड़ा धन होगा वहाँ की कलि पूरी तरह खिल जाएगी
- आधुनिक मशीन:- आज के समय आधुनिक मशीनों द्वारा भी जमीन के अंदर गड़े धन को पता कर सकते हैं यदि आपको मशीनों की जरुरत है तो इस लिंक में क्लिक करके CLICK HARE वहाँ से आप मशीनें खरीद सकते हैं
Disclaimer
यहाँ बताई गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और लोकाचार पर आधारित है हम कतई इसकी पुष्टि नहीं करते हैं, किसी भी उपाय या विधि अपनाने से पहले जानकारों की सलाह जरुर लें और अपने विवेक का इस्तेमाल करें, ये जानकारी मान्यताओं पर आधारित है जो ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से बताई गई है, हमारा उद्देश्य अंधविश्वास फैलाना बिकुल नहीं है
Gada dhan kaise pata karen से सम्बंधित यहाँ बताई गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और लोकाचार पर आधारित है हम कतई इसकी पुष्टि नहीं करते हैं, किसी भी उपाय या विधि अपनाने से पहले जानकारों की सलाह जरुर लें और अपने विवेक का इस्तेमाल करें, ये जानकारी मान्यताओं पर आधारित है जो ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से बताई गई है, हमारा उद्देश्य अंधविश्वास फैलाना बिकुल नहीं है
Gada dhan kaise pata karen इससे सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें click here
Masen Lena hai
https://amzn.to/3RUN3Zz