EPFO: अब ATM के साथ-साथ UPI से भी निकाले जा सकेंगे PF के पैसे, जानें कब से शुरू होगी यह सुविधा।

ATM

सुमिता डावरा ने बताया कि ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही इस साल मई या जून के अंत तक यूपीआई और ATM के माध्यम से अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा, “मई के अंत या जून तक, सदस्य अपने भविष्य निधि तक पहुंचने में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखेंगे। यह खबर ईपीएफओ के तहत आने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अब वे न केवल ATM , बल्कि यूपीआई के जरिए भी अपने ईपीएफओ खाते से पैसे निकाल सकेंगे।

श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) क्लीन प्रोसेसिंग के लिए यूपीआई प्रणाली की शुरुआत करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य लेनदेन की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और तेज बनाना है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने भारत में रिटेल पेमेंट्स और सेटलमेंट सिस्टम संचालित करने वाली भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की सिफारिश को स्वीकृति दे दी है।

89b17734 87ef 46e6 9f8d b702a9d61263

यूपीआई और ATM से पैसे निकालने की सुविधा कब शुरू होगी

सुमिता डावरा ने कहा कि ईपीएफओ के मेंबर्स जल्द ही इस साल मई या जून के अंत तक यूपीआई और ATM के जरिए अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा, “मई के अंत या जून तक, सदस्यों को अपने भविष्य निधि तक पहुंचने में एक परिवर्तनकारी बदलाव देखने को मिलेगा। वे सीधे यूपीआई पर अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही वे एक ऑटोमेटेड सिस्टम की मदद से तुरंत 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे और ट्रांसफर के लिए अपना पसंदीदा बैंक खाता चुन सकेंगे।”

8254f81a f6e8 4b44 9bd9 064a33488340

यूपीआई करने जितना आसान हो जाएगा पीएफ खाते से पैसे निकालना

श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा के मुताबिक बीमारी, घर बनाने, बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए मौजूदा नियमों के तहत पैसे निकालने के ऑप्शन्स को भी इसमें जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि विड्रॉल प्रोसेस को आसान बनाने के लिए 120 से ज्यादा डेटाबेस को एकीकृत किया है। क्लेम प्रोसेसिंग में लगने वाला समय घटकर अभी सिर्फ 3 दिन रह गया है। उन्होंने कहा कि अब 95% क्लेम ऑटोमेटेड हैं और इस प्रोसेस को और भी ज्यादा आसान बनाने की योजना है। बताते चलें कि जिस तरह यूपीआई ने पूरे भारत में पेमेंट के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है, उसी तरह इस नई सुविधा के जरिए ईपीएफओ के सदस्यों के लिए पीएफ का पैसा निकालना भी यूपीआई करने जितना आसान और तेज हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version