Airport Road पर ओवरस्पीड कार ने बुजर्ग को मारी टक्कर हुई मौत, हादसे के बाद दी पिता की धौंस - Trends Topic

Airport Road पर ओवरस्पीड कार ने बुजर्ग को मारी टक्कर हुई मौत, हादसे के बाद दी पिता की धौंस

Airport Road

मुल्लांपुर से केएफसी की ओर Airport Road पर जा रही ओवरस्पीड स्कोडा कार चालक ने वीरवार रात करीब 10 बजे एक्टिवा सवार बुजुर्ग और बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग की एक टांग कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक्टिवा सवार एक युवक की भी मौत हुई है। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। कार चालक युवक की टांग फ्रैक्चर होने की सूचना है। उसे भी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं कार में सवार दो अन्य युवक मौके से फरार हो गए। मृतक बुजुर्ग की पहचान मुंडी खरड़ निवासी अवतार सिंह सागर के रूप में हुई है।

चश्मदीद के मुताबिक…

मौके पर मौजूद गगन ने बताया कि स्कोडा कार मुल्लांपुर की तरफ से 200 फुट रोड पर बहुत स्पीड में आ रही थी। कार ने ईंट-भट्ठा मोड़ के सामने एक्टिवा पर जा रहे एक बुजुर्ग को कुचल दिया। इसके बाद कार चालक ने रफ्तार और तेज कर दी और आधा किमी आगे एक बाइक पर जा रहे दो युवकों को टक्कर मारी। उन्हें कुचलते हुए कार स्ट्रीट लाइट पोल से टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल दोनों बाइक सवार युवकों को पहले प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां से सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें से एक की मौत रास्ते में हो चुकी थी, दूसरे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम और सदर पुलिस जांच कर रही थी।

हादसे के बाद दी पिता की धौंस, भीड़ जमा होने पर कहा- अस्पताल ले चलो…
हादसे की सूचना पाकर मृतक बुजुर्ग के बेटे हरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे।उनके मुताबिक पिता स्कूटर पर पुराने घर की ओर जा रहे थे कि हादसा हो गया। हरप्रीत ने बताया कि उन्होंने कार चालक से पूछताछ की तो उसने धौंस जमाते हुए कहा कि उसके पिता पुलिस में एसपी है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हरप्रीत ने मौके पर पहुंची पुलिस को कहा कि कार चालक को गिरफ्तार करो। इस पर कार चालक ने अपने पांव में लगी चोट को गंभीर बताते हुए अस्पताल ले चलने को कहा। मौके पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस उसे मौके से ले गई। पुलिस का कहना है कि उसे अस्पताल ले जाया गया है। बाइक सवार युवकों की भी पहचान नहीं हुई हो सकी है। बताया गया कि जहां कार स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराई उसके दूसरी तरफ निर्माणाधीन इमारतों में काम करने वाले मजदूर रहते हैं। पोल न होता तो कार और लोगों को चपेट में ले सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *