cm ladli bahna yojna के 1000 रु. खाते में नहीं आए हैं तो ये कारण हो सकते हैं जल्दी ठीक करें और अगली क़िस्त में आ जाएँगे खाते में 1000 रु.
cm ladli bahna yojna
जैसा की आप जानते हैं cm ladli bahna yojna के अंतर्गत मध्य प्रदेश की विवाहित महिलाओं को 1000 रु. प्रतिमाह देने की योजना है, योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है
इसी क्रम में पात्र महिलाओं के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और आवेदनों की विवेचना भी की जा चुकी है इसके साथ ही सभी पात्र महिलाओं के खाते में 1 रु. की राशि डेमो के तौर पर डाले गए हैं लेकिन कुछ महिलाओं के खाते में राशि नहीं पहुंची है
डेमो प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 10 जून 2023 को पुन: खाते में cm ladli bahna yojna की राशि 1000 रु. जमा किए गए है किन्तु अभी भी कुछ पात्र महिलाओं को राशि प्राप्त नहीं हुई है
अत: जिन महिलाओं को पात्र होने के बाद भी राशि प्राप्त नहीं हुई है उन्हें अब क्या करना चाहिए जिससे उनके खाते में राशि प्राप्त हो सके इसके लिए हम बिन्दुवार समझेंगे की राशि प्राप्त क्यों नहीं हुई है तथा क्या करने से cm ladli bahna yojna की राशि खाते में पहुँच सके
खाते में पैसे ना आने के मुख्य कारण
जिन पात्र महिअलों के खाते में पैसे नहीं आए हैं तो इसके लिए निम्न मुख्य कारण हो सकते हैं
- बैंक खाते से आधार लिंक ना होना
- बैंक खाते में DBT ऑन ना होना
- बैंक खता बंद होने के कारण
- आवेदन में आपत्ति होने के कारण
- समग्र आई डी से आधार लिंक ना होने के कारण
इन कमियों को पूरा करने से आ जाएँगे पैसे
- बैंक खाते से आधार लिंक ना होना: यदि आपके बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है तो आपके बैंक खाते में cm ladli bahna yojna की राशि नहीं आएगी ययदि आप चाहती हैं की आपकी cm ladli bahna yojna की राशि आपके बैंक खाते में आए तो
इसके लिए आपने जिस बैंक का खाता cm ladli bahna yojna अंतर्गत सबमिट किया है उस बैंक में जाकर अपना आधार बैंक खाते से लिंक करवा लें यदि बैंक खाता में आधार लिंक ना होने की वजह से आपके खाते तक राशि नहीं पहुंची है तो बैंक खाते में आधार लिंक करवने के बाद अगले महीने से आपके खाते में cm ladli bahna yojna की राशि आने लगेगी
- बैंक खाते में DBT ऑन ना होना: बैंक खाते में आधार लिंक होने के साथ साथ आपको यह भी ध्यान देना है की आपके खाते में DBT ऑन है या नहीं इसके लिए आप अपने बैंक में आधार लिंक के साथ ही DBT ऑन करने का भी आवेदन दे दें
- बैंक खता बंद होने के कारण: यदि आपके खाते में cm ladli bahna yojna के पैसे नहीं आए है तो इसका एक कारण यह भी हो सकता है की जिस बैंक खाते को आपने cm ladli bahna yojna में सबमिट किया है वो डेड (बंद) हो गया हो
इसके लिए आप बैंक जाकर यह सुनिश्चित करें की आपका खाता चालु हो और साथ ही खाते में आधार लिंक हो तथा DBT ऑन हो
- आवेदन में आपत्ति होने के कारण: cm ladli bahna yojna अंतर्गत आपका फार्म अदि किसी वजह से आपत्ति में है तो भी आपके खाते में योजना की राशि नहीं आएगी इसीलिए आपति लिस्ट जरुर चेक करलें यदि आपका नाम आपत्ति लिस्ट में है तो आपत्ति हटाने के लिए आवेदन करें
- समग्र आई डी से आधार लिंक ना होने के कारण: cm ladli bahna yojna अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आपकी समग्र आई डी से आधार का लिंक होना आवश्यक है यदि आपकी समग्र आई डी से आधार लिंक नहीं है तो आपको योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि प्राप्त नहीं होगी
इसके लिए आप समग्र पोर्टल में जाकर eKYC कर लें जिससे आपके समग्र आई डी से आधार लिंक हो जाएगा जिससे आप cm ladli bahna yojna की राशि प्राप्त कर पाएँगी
बैंक खाते से आधार लिंक और DBT ऑन है की नहीं कैसे चेक करें
आपके बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं तथा बैंक खाते में DBT ऑन है या नहीं यह चेक करने के लिए आप click here इस लिंक में क्लिक करके चेक कर सकते हैं
Conclusion
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एक योजना है जिसके अंतर्गत विवाहित महिलाओं को 1000रु. प्रतिमाह शासन द्वारा दिए जाएँगे इस पोस्ट में इसी विषय पर जानकारी दी है आशा है जानकारी आपको पसंद आई होगी जानकारी पसंद आई हो तो कृपया कमेन्ट करके जरुर बताएँ धन्यवाद
FAQ
Q. लाडली बहना योजना के पैसे कब से डालेंगे?
Ans. 10 जून 2023
Q. लाडली बहना योजना की वेबसाइट कौन सी है?
Ans. cmladlibahna.mp.gov.in
Q. लाडली बहना योजना का लाभ कौन ले सकता है?
Ans. योजना अंतर्गत पात्र ऐसी महिलाएँ जिनकी आयु 21 से 60 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा, विधवा, परित्याक्ता महिलाएँ