Location को लेकर फीमेल कस्टमर की कैब चालक से बहस हो गई। इसके बाद युवती ने अपने घरवालों को फोन कर बुला लिया। कुछ लोग आए और कैब चालक को जमकर पीटा। बेसबॉल बैट से किए गए वार के चलते कैब चालक के सिर पर गहरी चोट आई है। 7 टांके लगाने पड़े हैं। घायल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, वहीं युवती ने भी सदर थाने में कैब चालक के खिलाफ दी है।
शिकायत सिविल अस्पताल खरड़ में उपचाराधीन सुमित राणा ने बताया कि वह कांगड़ा का रहने वाला है।
परिवार सहित पिछले 7-8 साल से खरड़ में रहता है। मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे उसे आईटी पार्क सेक्टर-13, सकेतड़ी की एक राइड रिक्वेस्ट आई। बताई लोकेशन पर केंद्रीय विहार के निकट पहुंच गया। जब वह मौके पर पहुंचा तो कैब में एक लड़की आकर बैठ गई। उसने कहा कि यह राइड उसके भाई ने बुक की है, लेकिन दुविधा क्लीयर करने के लिए उसने युवती से ओटीपी मांगा।
ओटीपी भरने के बाद राइड की ड्रॉप लोकेशन बदल गई, जो आईटी पार्क की जगह मैक्स अस्पताल फेस-6 की बताने लगी। इस पर उसने लड़की से लोकेशन बदलने के बारे में पूछा तो लड़की ने कहा कि उसने फेज-6 की ही राइड बुक करवाई है। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और उसने जाने से मना कर दिया। कैब ड्राइवर का आरोप है कि कार में बैठी युवती उसे धमकियां देने लगीं। लड़की ने उसे गालियां दीं और अपने परिवार वालों को फोन कर दिया। कुछ ही समय बाद टोयोटा कार में सवार होकर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति और एक युवक आ गए और गालियां देने लगे। बेसबॉल बैट और रॉड से वार करने शुरू कर दिए।
लोगों को आता देख मौके से फरार हुए…..
सिर में चोट लगने की वजह से वह सड़क पर ही गिर गया। लोगों को इकट्ठा होते हुए देखा युवती कार से निकली और तीनों अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए। लोगों की मदद से उसने पुलिस हेल्पलाइन पर कंप्लेंट दर्ज करवाई। खून अधिक बहने के कारण उसे सिविल अस्पताल खरड़ ले जाया गया। वहीं, जांच अधिकारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित कैब चालक के बयान दर्ज लिए गए हैं। मामले में युवती ने कैब चालक के विरुद्ध शिकायत दी है। जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।