Haryana के स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एचएसआईआईडीसी) राई स्थित सांवरिया एक्सपोर्ट कंपनी में मंगलवार शाम 4 बजे बॉयलर, कॉमर्शियल सिलेंडर व केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट से आग लग गई। हादसे में राई इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के प्रधान राकेश देवगण समेत 37 श्रमिक झुलस गए। 10 श्रमिकों की हालत नाजुक बनी हुई है। देर शाम तक कंपनी में आग धधक रही थी। आशंका है कि कंपनी के अंदर और भी श्रमिक फंसे हो सकते हैं। दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी रहीं।
एचएसआईआईडीसी राई स्थित 329 नंबर सांवरिया एक्सपोर्ट कंपनी में फेन बेल्ट बनाने का काम होता था। मंगलवार शाम 4 बजे कंपनी में करीब 40 श्रमिक काम कर रहे थे। अचानक से कंपनी के बॉयलर में चिंगारी उठने से आग लग गई। आग लगने की सूचना पर आसपास की कंपनियों के श्रमिक पहुंचे। श्रमिकों को बाहर निकाला जा रहा था। आग इतनी भयंकर रूप से फैली कि कंपनी के अंदर रखे कॉमर्शियल सिलेंडर व केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट हो गया।
30 से ज्यादा श्रमिक आग की चपेट में आ गए। केमिकल की वजह से सिलेंडर बाहर की तरफ फटे। जिससे सड़क पर खड़े रीमा एसोसिएशन के प्रधान राकेश देवगण व पैदल जा रहे श्रमिक भी झुलस गए। दमकल विभाग की टीमों ने आनन-फानन में झुलसे श्रमिकों को बहालगढ़, सोनीपत व राई के अस्पतालों में भर्ती कराया। जहां से राकेश देवगण को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। राई थाना एसएचओ उमेश कुमार टीम के पहुंचे। पुलिस ने सभी झुलसे हुए श्रमिकों के बयान दर्ज किए हैं।
37 में से 10 की हालत नाजुक सोनीपत सेक्टर-14 निवासी राकेश
देवगण, नंद गोपाल अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, कमल, अमित, महेश, कुराब, राजकुमार, हरेंद्र, सतेंद्र कुमार, अमरनाथ, प्रदीप, पवन, रोहित, प्रदीप ठाकुर, सीता, जुकरान, प्रीतम, शान, प्रिंस, आरिफ, जुबेर, शाहरुख, राजकुमार, विकास, नौजम, हरकेश, जितेंद्र पंडित, फूलचंद, वेद प्रकाश व अन्य शामिल हैं। इनमें राकेश देवगण 85 प्रतिशत तक झुलसे हैं