PGI चंडीगढ़ एक सितंबर से कर्मचारियों और मरीजों से जुड़े काम को ई-ऑफिस के जरिए पेपरलेस करने जा रहा है। इस संबंध में पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने आदेश जारी कर दिये हैं. इन आदेशों के मुताबिक पीजीआई को डिजिटल किया जा रहा है और 1 सितंबर से फिजिकल फाइलों की जगह डिजिटल फाइलों पर काम किया जाएगा. इससे निर्णय लेने में तेजी आएगी.
डिजीटल डाटा उपलब्ध होने से कार्य में पारदर्शिता भी आयेगी। इसमें पीजीआई प्रशासन के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों को शामिल किया गया है। पीजीआई के सभी विभागों के एचओडी को इससे जोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही जो मरीज सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित हैं, उनकी फाइलें भी ई-ऑफिस के माध्यम से जल्द स्वीकृत की जाएंगी। इससे मरीजों को शीघ्र लाभ होगा। इस सिस्टम में आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए अलर्ट भेजने की सुविधा भी है। आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए यह सारा काम ई-ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।