Best free AI Tools for Daily Life in Hindi 2023

Best free AI Tools, free ai tools जो आपके दैनिक जीवन में बहुत काम आने वाले हैं, best ai tools, इस आर्टिकल में बेस्ट और फ्री AI टूल्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपके दैनिक जीवन में बहु काम आने वाले हैं 

AI kya hai

वैसे तो आपको पता ही होगा ai (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) क्या है और यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हमने पहले के लेख में AI क्या है समझाया है आप इस click here लिंक में क्लिक करके पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं ai क्या है और कैसे काम करता है 

Best free AI Tools for Dalily Life

आज हम आपको 5 ऐसे free AI tools के बारे में बताने वाले हैं जो आपको दैनिक जीवन में बहुत काम आने वाले हैं इनमें से कुछ ऐसे हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन काम करके पैसे भी कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं best free ai tools के बारे में 

best free ai tools in hindi
क्र.free ai tools name विशेषता पता
1 rytr.me ai content writing rytr.me
2 canva template creation & ai content writingcanva.com
3 remove.bgphoto background removerremove.bg
4 murfaudio to text convartermurf.ai
5playgroundaiai image creationplaygroundai.com
6chat gptai content writeropenai.com
free AI Tools

1st Free AI Tool है rytr.me

Rytr.me एक free ai tools है जिसकी सहायता से हम content writing कर सकते हैं इसके अलावा इस ai tools की मदद से हम अपने विषय के अनुरूप image तैयार कर सकते हैं इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है 

सबसे पहले आपको rytr.me की वेबसाइट में जाना है आप click here यहाँ लिंक में क्लिक करके सीधा वेबसाइट में जा सकते हैं वेबसाइट में आने के बाद सबसे पहले आप google अकाउंट की सहायता से लॉग इन करलें इसके बाद आप इस वेबसाइट में काम कर सकते हैं 

सबसे ऊपर की मेन्यु बार में आपको creat का ऑप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करदें इसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे copy, image और chat के copy के ऑप्शन से आप content writing कर सकते हैं image के ऑप्शन में जाकर आप अपने विषय के अनुरूप image बना सकते हैं chat के ऑप्शन में आप chat ऑप्शन से आप rytr की टीम से chat कर सकते हैं 

free ai tools

Rytr.me को कैसे यूज़ करते हैं इसपर हमने विस्तार से लेख लिखा है आप चाहें तो click here यहाँ लिंक में क्लिक करके उस लेख को पढ़ सकते हैं 

2nd Free AI Tool है canva.com

दूसरा free ai tools है canva.com, canva बहुत ही popular टूल है पहले यहाँ केवल टेम्पलेट और इमेज बना सकते थे लेकिन canva ने एक ai tool भी लाँच किया है जिसको हम फ्री यूज़ कर सकते हैं इस free ai tools की मदद से हम अन्य ai टूल की तरह content writing कर सकते हैं लेकिन canva का यूज़ करके हम एक ही टूल की मदद से content writing और content के विषय के अनुसार टेम्पलेट और इमेज भी लगा सकते हैं canva में काम करना बहुत ही सरल होता है 

इसका यूज़ करने के लिए आपको canva.com की वेबसाइट में जाना है click here यहाँ लिंक में क्लिक करके आप सीधा वेबसाइट में पहुँच सकते हैं canva वेबसाइट में आने के बाद सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना है आप चाहें तो google अकाउंट से सीधा लॉग इन कर सकते हैं 

इसके बाद आपको मेन पेज में “Doc” का ऑप्शन मिलेगा इसमें क्लिक करके आप ai टूल की मदद से content लिखवा सकते हैं और यहीं से टेम्पलेट बना कर लगा सकते हैं 

free ai tools

और यदि आपको विस्तार से जानना है की इस ai tool का कैसे इस्तेमाल करना है तो आप इस click here लेख को जरुर पढ़ें जिसमें हमनें canva के ai टूल के बारे में विस्तार से बताया है 

3rd Free AI Tool है remove.bg

तीसरा Ai Tool है remove.bg यह ai tool बिलकुल फ्री और बहुत ही काम का है वर्तमान में लगभग सभी youtuber और ऑनलाइन वर्क कने वाले लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं 

इस वेबसाइट में हम किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं यह ai tool बहुत ही सफाई से काम करता है और फोटो के बैकग्राउंड को पूरी तरह रिमूव कर देता है 

इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसको यूज़ करने के लिए आपको remove.bg की वेबसाइट में जाना है आप यहाँ click here लिंक में क्लिक करके सीधा वेबसाइट में जा सकते हैं वेबसाइट में आने के बाद आप सीधा इसमें अपना काम कर सकते हैं कोई भी अकाउंट वगैरह बनाने की आवश्यकता नहीं होती

आपको मेन पेज में upload का ऑप्शन मिलेगा यहाँ आपको जिस भी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव करना है उसको upload कर देना है कुछ सेकेण्ड में आपका काम हो जाएगा इमेज से बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा अब आप उस image में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं  

free ai tools

4th Free AI Tool है murf.ai

अगला free ai tools है murf.ai यह भी बहुत काम का ai tool है इस ai tool की मदद से आप किसी भी ऑडियो को text में कन्वर्ट कर सकते हैं इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है और सबसे बड़ी बात अभी तक यह free में काम कर रहा है 

Murf.ai को यूज़ करने के लिए आपको click here इस लिंक में क्लिक करके murf की वेबसाइट में जाना है यहाँ सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना है आप चाहें तो google की सहायता से लॉग इन कर सकते हैं 

इसके बाद मेन पेज में पहुँच जाएँगे यहाँ आपको लेफ्ट साइडबार में सबसे नीचे ऑप्शन मिलेगा voice changer का इसमें क्लिक करके आपको ऑडियो फाइल उपलोड करना है इसके बाद यह स्वत: ही ऑडियो को text में कन्वर्ट कर देगा आप उस text को copy paste करके कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं  

free ai tools

5th Free AI Tool है playgroundai.com

अगला ai tool है जो की best free ai tools की गिनती में आता है इस ai tool की मदद से आप किसी भी तरह की ai जेनरेटेड इमेज तैयार कर सकते हैं और कमाल की बात यह है की इतना यूज़फुल होने के बाद भी यह ai tool बिकुल फ्री है 

इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको playgroundai.com में जाना है आप click here इस लिंक में क्लिक करके सीधा वेबसाइट में पहुँच सकते हैं इसके बाद आपको अकाउंट बना लेना है आप google अकाउंट की मदद से भी लॉग इन कर सकते हैं

लॉग इन करने के बाद आप मेन पेज में आ जाएँगे यहाँ आपको prompt का ऑप्शन मिलेगा जहाँ एक बॉक्स में आपको अपने विषय से सम्बंधित कुछ शब्द लिखने हैं जिसके लिए आप image तैयार करना चाहते हैं और generate के बटन में क्लिक कर देना है

आपके विषय के अनुरूप image तैयार हो जाएगी इसको आप और भी बेहतर और बेहतर बना सकते हैं आप जितनी चाहें उतनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें काम करना बिलकुल आसान है 

free ai tools

यदि आपको विस्तार से जानना है की इस ai tool को कैसे इस्तेमाल करते हैं तो हमारे इस click here लेख को पढ़ें जिसमें हमने इस ai tool के बारे में विस्तार से बताया है  

6th Free AI Tool है Chat GPT

आज का जो अगला tool है जो free ai tools की लिस्ट में आता है वो है chat GPT इसके बारे में आपने जरूर सुना होगा क्योंकि chat GPT ने लाँच होते ही काफी सुर्खियाँ बटोरीं थी क्योंकि इस ai टूल के लाँच होते ही एक हफ्ते में करोड़ों यूजर हो गए थे और तब से लेकर अब तक यह यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है chat GPT मुख्य तौर पे google search इंजन की तरह काम करता है लेकिन यह टूल google की अपेक्षा बेहतर परिणाम देता है

chat GPT के बारे में हमने विस्तार से लेख लिखा है जिसमें हमने chat GPT के बारे में पूरी जानकारी दी है click here आप इस लिंक में क्लिक करके उस विस्तृत लेख को पढके chat GPT और उससे सम्बंधित पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं

अभी हम बात करते हैं chat GPT के उपयोग की chat GPT अभी तक मुफ्त में सेवाए दे रहा है यह openai नामक कम्पनी द्वारा बनाया गया है और ज्यादातर लोग इससे content writing के लिए इस्तेमाल करते हैं क्योकि यहाँ आपको व्यवस्थित डाटा मिलता है

chat GPT का स्तेमाल करने के लिए आपको click here इस लिंक में क्लिक करके chat GPT की वेबसाइट में जाना है सबसे पहले आपको वेबसाइट में अकाउंट बनाना है इसके बाद आप इसको फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं

chat GPT को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आपको में पेज में search box मिलेगा इसमें आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं यह आपको उस सवाल से सम्बंधित पूरा जवाब लिख के देगा जिसे आप content की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं

free ai tools

वेशेष:-

यहाँ बताए गए सभी ai tools फ़िलहाल फ्री यूज़ के लिए उपलब्ध हैं लेकिन हम इनके हमेशा फ्री होने की पुष्टि नहीं करते फ्री होना या पैड होना ये इनके अधिकारिक स्वामियों पर निर्भर है

FAQ

Q. क्या बताए गए सभी ai tools फ्री हैं ?

Ans. हाँ फ़िलहाल बताए गए सभी ai tools फ्री यूज़ के लिए उपलब्ध हैं लेकिन इनमें से कौन सा ai tool कब पैड हो जाए कहा नहीं जा सकता

Q. क्या बताए गए सभी free ai tools को मोबाइल से यूज़ किया जा सकता है ?

Ans. हाँ यहाँ बताए गए सभी free ai tools को स्मार्ट फ़ोन से यूज़ किया जा सकता है

Q. क्या playgroundai टूल की मदद से किसी भी तरह की image बनाई जा सकती है ?

Ans. हाँ playgroundai टूल की मदद से ai जेनरेटेड किसी भी तरह की image बनाई जा सकती है

Q. क्या इनके अलावा और भी free ai tools हैं ?

Ans. हाँ यहाँ बताए गए free ai tools के अलावा भी बहुत से free ai tools हैं जिनके बारे में हम अपडेट करते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version