Audio Fraud: 2023 में ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका है ऑडियो फ्रॉड, जानकारी ही आपको बचा सकती है - Trends Topic

Audio Fraud: 2023 में ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका है ऑडियो फ्रॉड, जानकारी ही आपको बचा सकती है

Audio Fraud, Scammers voice phishing attack

Audio Fraud: फ्रॉड करने वालों को भी नए नए तरीके सूझ रहे हैं अब इन्होने ऑडियो फ्रॉड का तरीका निकाला है और यदि आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आपका फसना तय है  

ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud)

अब तक आप लोगों ने कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड होते हुए देखा होगा जिसमें भोले भाले लोगों को कई तरह से फंसा कर उनसे व्यक्तिगत जानकारी देकर उनको लूटा जाता है उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर उनके बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी मांग कर उनको कंगाल बनाया जा रहा है 

Audio Fraud, Scammers voice phishing attack
Audio Fraud

ऑडियो फ्रॉड क्या है | what is audio fraud

हाल ही में एक नए तरह का फ्रॉड सामने आया है जिसका नाम है स्कैमर्स वॉइस फिशिंग अटैक (Scammers voice phishing attack) यानी फेक कॉल इस फ्रॉड में आपके पास कोई कॉल करता है वह भी आपका कोई जानकार व्यक्ति बनकर, जो भी आपको कॉल करता है वह आपके जानकार व्यक्ति की हुबहू नक़ल करता है, वह उसकी ही तरह उसकी ही आवाज से आपसे बात करता है वह आप के जानकार व्यक्ति की इतनी अच्छी तरह नकल करता है कि आप भी धोखा खा जाएंगे और आपको भी लगेगा कि यह कॉल आपके ही किसी जानकार व्यक्ति ने किया है और आप भी उसकी बातों में फंस जाएंगे और आप भी ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार बन जाएंगे 

ये भी पढ़ें Whatsapp New Trick 2023: व्हाट्स एप की ये ट्रिक जान लीजिए बहुत काम आएगी 

ऑडियो फ्रॉड कैसे किया जाता है | how audio fraud is done

दरअसल नई तकनीक के माध्यम से ये Audio Fraud किया जाता है पहले आपका वाइस सेम्पल किसी सोसल मीडिया अकाउंट जैसे facebook, youtube आदि के माध्यम से लिया जाता है फिर सोफ्टवेयर की मदद से आपकी आवाज को कोपी करके आपके किसी अन्य दोस्त या रिश्तेदार को कॉल किया जाता है और आपके नाम पे पैसे मांग लिए जाते हैं यह फ्रॉड बहुत ही अपग्रेटेड है इसीलिए सावधानी ही आपको बचा सकती है 

ऑडियो फ्रॉड से कैसे बचें | How to stay safe from audio fraud

यदि आपको ऐसे किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड या Audio Fraud का शिकार होने से बचना है तो आपको सतर्क होना पड़ेगा और सतर्क होने के साथ-साथ आपको कुछ सावधानी बरतनी होंगी

यदि आपको कभी ऐसा कोई भी कॉल आता है जो आपको कहे कि मैं बोल रहा हूं/रही हूं मेरा फोन खराब हो गया है या खो गया है या नेटवर्क नहीं है या मेरा एक्सीडेंट हो गया है या मैं अभी बाहर हूं और घर में मेरा संपर्क नहीं हो पा रहा है और मुझे तत्काल में पैसे की आवश्यकता है मुझे 5 या 10 हजार रु. भेज दो मैं तुम्हें नया नंबर बताता/बताती हूं उस पर पैसे भेज दो मैं कुछ दिनों में तुम्हें पैसे वापस कर दूंगा/दूंगी तो आप जल्दबाजी में उसे पैसे सेंड ना करें 

यदि वह कहे कि मेरा एक्सीडेंट हुआ है तो आप उससे जानकारी लें और पूछे कि कहां पर हुआ है मैं अभी आता हूं मुझे उस जगह का पता अभी बताओ या सामने वाला आपको कोई और बहाना बताएं तो एक बार आप अपने उस जानकार व्यक्ति के असली नंबर पर एक बार जरूर कॉल करें और पता करें कि सच में नंबर बंद है या नहीं और यदि धोखे से नंबर बंद बताएं तब भी आप सामने वाले की बातों में ना जाएं और अपने उसी जानकार के परिवार वालों को कॉल करके उन लोगों से बात करें और उससे संबंधित पूरी जानकारी लें इसके बाद ही कोई कदम उठाएं 

ये भी पढ़ें:- 112 Emergency Number डायल करें 5 मिनिट में पहुँचेगी पुलिस

इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके पास जो कॉल आया है वह कॉल फ्रॉड है या सही यदि आपके पास जो कॉल आया है वह फ्रॉड कॉल है तो आप इसकी जानकारी तत्काल साइबर क्राइम वालों को दें और किसी नजदीकी पुलिस पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत करें इस तरह के कॉल को आप अपनी समझदारी से हैंडल करें और अपनी कोई भी जानकारी किसी नए नंबर से आए हुए कॉल में ना दें जैसे अपना आधार कार्ड नंबर या बैंक अकाउंट की जानकारी 

इस तरह के होने वाले ऑनलाइन क्राइम को होने से रोकने के लिए आप अपने परिवार के सदस्यों अपने दोस्तों और आसपास में रह रहे पड़ोसियों को जरूर दें जिससे कोई भी व्यक्ति इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड में ना फंसे और किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की  हानि ना हो 

यदि आप Audio Fraud के शिकार होने से बचना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड में ना फंसे तो आप को खुद ज्यादा सतर्क होना पड़ेगा और अपने आसपास के लोगों को इसके लिए सजग करना होगा आपको ही एक दूसरे की मदद करनी होगी और इस ऑडियो फ्रॉड को रोकना होगा इसके लिए आपको अपनी समझदारी दिखानी होगी, सावधानी के साथ ऐसे होने वाले अनेक प्रकार के ऑनलाइन बचा जा सकता है 

audio fraud से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें

One thought on “Audio Fraud: 2023 में ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका है ऑडियो फ्रॉड, जानकारी ही आपको बचा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *