Sonipat: प्रेम विवाह से खफा बड़े ने छोटे भाई, भाभी, 3 माह के भतीजे को मार डाला

Sonipat में राई क्षेत्र के बिंदरौली गांव में गुरुवार सुबह बड़े भाई ने अपने छोटे भाई, भाभी और तीन महीने के भतीजे की गंडासी (फरसे) से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। इसकी वजह छोटे भाई का दूसरी जाति की लड़की के साथ शादी करना था। कुंडली थाना पुलिस ने पिता के बयान पर हत्यारोपी बेटे मंदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से आरोपी मंदीप फरार है।

बिंदरौली निवासी नंबरदार धर्मबीर ने बताया कि उनके दो बेटे और तीन बेटियां थीं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी हैं। बड़ा बेटा मंदीप अविवाहित है। छोटा बेटा अमरदीप सोनीपत के एडीसी कार्यालय में कार्यरत था। अमरदीप (28) ने तीन साल पहले गांव भैंसवाल कलां की मधु (23) से प्रेम विवाह किया था। उनके पास अब तीन महीने का बेटा शिवम था। मधु की जाति हमारे से अलग थी। इसलिए मंदीप भाई के प्रेम विवाह करने के खिलाफ था। इसी बात को लेकर वह कई बार अमरदीप के साथ झगड़ा कर चुका था। वारदात की सूचना के बाद डीसीपी गौरव राजपुरोहित, एसीपी मुकेश जाखड़, कुंडली थाना प्रभारी देवेंद्र अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पिता धर्मबीर के बयान पर मंदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
कर लिया है।

चारपाई पर पड़ी मिलीं कटी हुईं अंगुलियां
हत्यारोपी मंदीप अपने भाई के परिवार के खून का प्यासा बना हुआ था। उसने चारपाई पर लेटे भाई की गर्दन पर सीधा हमला किया था। फरसे के घाव से मुंह का जबड़ा बाहर निकला हुआ था। हाथों की अंगुलियां कटकर चारपाई पर गिरी हुई थी। भाभी का शव फर्श पर पड़ा मिला। उसकी भी गर्दन और चेहरे पर वार किया गया था। तीन महीने के मासूम भतीजे के सिर पर फरसा मारा था। अमरदीप के शरीर पर घाव के 10 निशान मिले हैं।

चीख की आवाज पर दौड़ा पिता, पर सब कुछ खत्म
पिता धर्मवीर ने बताया कि गुरुवार सुबह वह पत्नी संतोष के साथ पौते शिवम को खिलाने के बाद पशुबाड़े में चला गया था। कुछ देर बाद घर से चीखने की आवाजें सुनाई दीं। घर पर आया तो बेटे और बहू मृत पड़े थे और पोता घायल था, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। मंदीप बाइक लेकर घर से निकल रहा था। उसने कहा कि अमरदीप, मधू और शिवम की हत्या कर दी है। अगर किसी को बताया तो तुझे भी इसी तरह मार दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version