AI kya hai in hindi | AI क्या है और कैसे काम करता है | What is AI (artificial intelligence) 2023 Best Article

(artificial intelligence) AI kya hai, AI kaise kaam karta hai, AI tools kya hote hain, ai kya hai 2023 ऐसे सभी प्रश्नों के उत्तर आपको यहाँ मिलने वाले हैं, AI kya hai in hindi,

AI kya hai | artificial intelligence kya hai

ai kya hai: सबसे पहले हम कम शब्दों में जान लेते हैं की AI क्या है, AI का फुल फॉर्म होता है ‘आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस’ इसको हम हिंदी में समझें तो आर्टिफिसियल का मतलब होता है मानव निर्मित (कृत्रिम) और इंटेलिजेंस से आशय है ज्ञान (बुद्धि) सामान्य तौर पर हम प्राकृतिक बुद्धि का प्रयोग करते हैं वहीँ artificial intelligence की बात करें तो मशीनों द्वारा निर्मित बुद्धि, 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कंप्यूटर विज्ञान का एक हिस्सा है जो बुद्धिमान मशीनों के विकास और उपयोग से संबंधित है। ये मशीने मनुष्यों के समान सोचने और कार्य करने की क्षमता रखती हैं कुछ समय पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग जटिल समस्याओं को हल करने के लिए विशेष रूप किया था किन्तु अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सामान्य स्तर किया जाने लगा है। AI का उपयोग रोबोटिक्स, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विज्ञान, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है। AI का उपयोग स्वास्थ्य सेवा, वित्त, विपणन, परिवहन, निर्माण और अन्य उद्योगों में भी किया जा रहा है। भविष्य में एआई का उपयोग कार्यों को स्वचालित करने या सामग्री में अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए किया जा सकता है

ai kya hai

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है: साधारण भाषा में कहें तो मशीनों द्वारा किसी काम को करवाना, अब हम बड़े बड़े जटिल काम जिनको करने में समय लगता था artificial intelligence के माध्यम से बगैर मेहनत किए कम समय में कर सकते हैं 

जैसे पहले हमें एक ख़राब फोटो को ठीक करने के लिए फोटोशॉप सॉफ्टवेयर में घंटों काम करना पड़ता था लिकिन अब artificial intelligence की मदद से वाही काम हम चंद सेकेण्ड में कर सकते हैं  

हम अपने आम जीवन में ai का उपयोग शुरू कर चुके हैं किन्तु इसका प्रभाव बड़ी बड़ी कम्पनियाँ और संस्थानों को ज्यादा प्रभावित कर रही हैं ai के माध्यम से काम करना आसान और ज्यादा लागत से मुक्ति का साधन है ai के माध्यम से स्वचालित मशीनें तैयार हो रही हैं जिन्हें चलाने के लिए किसी इंशान की आवश्यकता नहीं होती जिससे लागत में कमी देखने को मिल रही है किन्तु इसके दुष्परिणाम भी हैं जो ध्यान रखना आवश्यक है

  आज से एक दसक पीछे जाएँ तो आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस का काम इतना विकसित नहीं था जितना की वर्तमान में हो गया है और नि:संदेह भविष्य में हर इंसान इसी प्रणाली पर निर्भर होने वाला है क्योंकि जिस तरह से AI इंडस्ट्री में उछाल आया है और लोग जिस तेजी से इसकी और आकर्षित हो रहे हैं AI प्रणाली का भविष्य उज्जवल है 

ये भी पढ़ें:- best ai tools for daily life

AI कैसे काम करता है

ai kya hai: AI जिसे हम सामान्य भाषा में कंप्यूटर कह सकते है मगर यह कंप्यूटर की वह जेनरेशन है जो हमारे घरों के कंप्यूटर से कहीं ज्यादा विकसित होता है जैसा की मैंने पहले बताया हम कुछ दसक पीछे जाएँ तो हमारे लिए एक सामान्य कंप्यूटर ही आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की श्रेणी में आता था क्योंकि हम कंप्यूटर में किसी भी काम की बड़े ही आसानी से कर सकते हैं या इन्टरनेट की मदद से कुछ भी पता कर सकते हैं 

 लिकिन आज के दौर मैं जब हम ai kya hai (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) की बात करते हैं तो यह प्रणाली इतनी विकसित हो चुकी है की जिस कंप्यूटर में हमें घंटों काम करना पड़ता था उदाहरण के तौर पर टाइपिंग, पेंटिंग आदि ऐसे काम थे जो हमें सावधानी पूर्वक करने पड़ते थे इसलिए की कहीं कोई गलती ना हो जाए

किन्तु आज AI इतना विकसित हो चुका है की हमें ना की-बोर्ड से टाइपिंग करने की जरुरत है और ना ही पेंटिंग करने की अब ऐसे सॉफ्टवेयर विकसित कर लिए गए हैं जिनके माध्यम से हमें हाथों से टाइपिंग करने की आवस्यकता नहीं है अब केवल बोल कर टाइपिंग कर सकते हैं और पेंटिंग करने के लिए भी हम AI का इस्तेमाल कर सकते हैं हमें कोई मेहनत नहीं करना है हमें सिर्फ कंप्यूटर को यह बताना है हमें क्या चाहिए और AI सॉफ्टवेयर के माध्यम से कुछ सेकेण्ड में आपके द्वारा चाही गई तस्वीर आपके सामने होती है 

इसी तरह आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस प्रणाली के माध्यम से अलग अलग विषयों से सम्बंधित सॉफ्टवेयर तैयार किए गए हैं और लगातार इस प्रणाली पर तेजी से काम किया जा रहा है वर्तमान में आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस को इतना विकसित कर लिया गया है जिनका प्रयोग हम अपने दैनिक कार्यों या ऑफिस आदि के लिए कर सकते हैं और जिन कामों को करने के लिए हमें घंटों लगते थे अब हम कुछ मिनटों या सेकेण्ड में वाही काम क्वालिटी के साथ कर सकते हैं 

ai kya hai in hindi

AI के प्रकार

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को मुख्यतः तीन तरह से विभाजित किया गया है पहला Weak AI, दूसरा Strong AI और तीसरा Super AI लेकिन हम अभी तक AI के तीन प्रकारों में से केवल एक का ही उपयोग करते हैं

AI के तीनों प्रकारों को हम विस्तार से समझते हैं

Weak AI

Weak AI एक बार में केवल एक ही काम कर सकते हैं, इनमें सोचने या समझने की छमता सीमित होती है ये अपने आप को डेवलप या अपग्रेट करने में अक्षम होते हैं इन्हें जितना कमांड दिया जाता है या जिन कार्यों के लिए बनाया जाता है ये उतना काम करने में ही सक्षम होते हैं

आपने Narrow AI नाम सुना होगा तो Weak AI और Narrow AI एक ही हैं वर्तमान समय तक इन्सान ने केवल Weak AI का इस्तेमाल करना जान पाया है वो भी लगभग पिछले एक दसक से AI के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रगति हुई है Weak AI को इस्तेमाल करके ही हम विकसित हो गए हैं लेकिन AI के क्षेत्र में अभी 2 और पड़ाव बाकि हैं जहाँ हमें पहुंचना है

Weak AI के उदाहरण

Narrow AI या Weak AI के उदाहरण के रूप में हम वर्तमान में कंप्यूटर, आधुनिक मशीनों, या रोबोट आदि में इस्तेमाल होने वाली आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस प्रणाली को जानते हैं जैसे कम्यूटर में google voice typing, करते हैं यह भी AI प्रणाली का जीता जागता उदाहरण है इसके अलावा कंप्यूटर और इलेक्ट्रोनिक जगत में अनेकों हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर विकसित किए गए हैं जो AI के उदाहरण के तौर पर देखे जा सकते हैं google का सर्च इंजन, ms excel, google voice typing, कम्प्यूटर आधारित गेम जैसे शतरंज आदि, वीडियो, फोटो, और voice को कंप्यूटर की मदद से मोडिफाई करने वाले सोफ्टवेयर आदि AI के मौजूदा उदाहरण हैं

Strong AI

Strong AI जिसे आर्टिफिसियल जनरल इंटेलिजेंस भी कहा जाता है, और आश्चर्य इस बात का है की इंसान ने Strong AI की कल्पना मात्र की है हम अभी इतने विकसित नहीं हो पाए हैं की Strong AI का इस्तेमाल कर सकें, बुद्धिजीवियों और वैज्ञानिकों द्वारा कहा जाता है की Strong AI में इंसानों जैसी सोचने और समझने की क्षमता होगी और ये इतने स्मार्ट होंगे की खुद से ही खुद को विकसित करेंगे और एक साथ अनेकों कार्य करने में सक्षम होंगे एक सत्य यह भी है की धीरे धीरे हम Weak AI प्रणाली से विकसित होकर Strong AI की और बढ़ रहे हैं और अगले एक से दो दसक में Strong AI का इस्तेमाल कर पाएँगे

Super AI

आपको जानकर हैरानी होगी की जिस Super AI की हम बात कर रहे हैं अभी तक यह हमारी कल्पना मात्र है लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है की Super AI का विकास मानव सभ्यता के लिए खतरा भी हो सकता है क्यों की Super AI की सोचने समझने की क्षमता इंसान के दिमाग से कई गुना बेहतर होगी ये खुद को विकसित भी कर पाएँगे और स्वयं सही और गलत का फैसला लेने में सक्षम होंगे

क्र.AI के प्रकार
1 Weak AI
2 Strong AI
3 Super AI
ai kya hai

AI का इस्तेमाल कब से सुरु हुआ

ai kya hai ये जानना या AI के इस्तेमाल से पहले हमें जानना होगा की artificial intelligence शब्द कहाँ से और कैसे आया 1956 – जॉन मैक्कार्थी ने ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ शब्द गढ़ा और पहला एआई सम्मेलन किया इसके बाद लगातार इसपे काम होते गए, जैसे रोबोट, कंप्यूटर, गेजेट्स आदि में artificial intelligence का अस्तेमल शुरू हुआ शुरुआत में AI का प्रारंभिक और भरपूर इस्तेमाल कंप्यूटर और अन्तरिक्ष जैसे विषयों पर काम करने वाली बड़ी बड़ी कम्पनियों ने करती थी लेकिन जैसे जैसे आम लोगों तक इसकी जानकारी पहुंची इसका इस्तेमाल व्यापक रूप से बढ़ गया और वर्तमान में AI हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने लगी है 

artificial intelligence (AI) का इस्तेमाल कैसे करें

ai kya hai इसको जानने के बाद यह जानना भी आवश्यक है की artificial intelligence का इस्तेमाल आज के दौर में बहुत आसान है और इस मशीन युग में आसान ही नहीं बल्कि अब ये हमारी आदत में सामिल होता जा रहा है क्योंकि साधारण इस्तेमाल की बात करें तो भी कंप्यूटर और मोबाइल फोन हमारी दैनिक जरुरत बन चुके हैं और जब जब हम इनका इस्तेमाल करते हैं तो हम जाने अनजाने आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस का ही इस्तेमाल कर रहे होते हैं 

किन्तु जब हम विशेष इस्तेमाल की बात करते हैं तो इसका इस्तेमाल हम कंप्यूटर के साथ साथ मोबाइल से भी कर सकते हैं जिस तरह हम artificial intelligence का इस्तेमाल कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर के माध्यम से करते हैं उसी प्रकार mobile phones के लिए मोबाइल एप्लिकेशन विकसित कर लिए गए हैं जिनका हम आसानी से प्रयोग कर सकते हैं 

कंप्यूटर हो या मोबाइल दोनों ही माध्यम से artificial intelligence का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो गया है

आपको ध्यान होगा जब google ने सर्च बॉक्स में google voice typing लाँच किया था तो हमें आश्चर्य हुआ था, की बोलकर भी टाइपिंग की जा सकती है लिकिन धीरे धीरे voice typing प्रणाली को इतना विकसित कर लिया गया है की अब अलग अलग माध्यमों से हम इसे कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं 

ऐसे ही अलग विषयों और कार्यों के लिए अलग अलग AI विकसित किए जा रहे हैं जिनका हम आसानी से उपयोग कर सकते हैं 

ai kya hai के इस लेख में ये भी जानना जरुरी है की कौन कौन से AI tools हमारे लिए उपयोगी हैं इस विषय पर हम अगले पोस्ट पर बात करेंगे जिसमें अलग अलग कार्यों के लिए तैयार किए गए AI tools के बारे में विस्तृत जानकारी आपको मिलेगी 

ये भी पढ़ें:- popular ai tools

AI का भविष्य क्या है

ai kya hai वर्तमान में या पिछले कुछ वर्षों में artificial intelligence से सम्बंधित आम लोगों के लिए जिस प्रकार के नए नए उपयोगी tools आए हैं जिनके माध्यम से लोगों के काम की गुणवत्ता और काम करने की प्रणाली में जिस प्रकार का बदलाव आया है यह कहना गलत नहीं होगा की artificial intelligence (AI) का प्रयोग भविष्य में और व्यापक होने वाला है

और artificial intelligence से सम्बंधित काम करने वाले लोगों का भविष्य भी उज्जवल होने वाला है इसके अलावा बड़ी बड़ी कम्पनियाँ और संस्थानों में भी इसके बेहतर इस्तेमाल की सम्भावना बढ़ रही हैं जिससे कम्पनियाँ अपनी क्षमता और गुणवत्ता बढ़ा रही हैं भविष्य में ai के माध्यम से सभी क्षेत्रों में व्यापक उपयोग की सम्भावना देखि जा सकती है

नीचे दी गई तस्वीर से आप अंदाजा लगा सकते हैं की ai प्रणाली हमारे जीवन की कितना प्रभावित करने वाली है आने वाले समय में ai के माध्यम से बड़े से बड़े जटिल कार्यों का हल कुछ पलों में निकाला जा सकता है इसके अलावा विज्ञान और गणित जैसे विषयों पर हम आज तक जिन चीजों को समझने में नाकाम रहे हैं उन अनसुलझी गुत्थियों को भी सुलझाया जा सकता है

ai kya hai

AI के मुख्य अदाहरण क्या हैं

  1. मौजूदा दौर में हम AI के मुख्य उदाहरण की बात करें तो आपने चैट gpt का नाम सुना होगा चैट gpt फ़िलहाल trends topic बना हुआ है कम्प्यूटर की दुनिया में कदम रखते ही इसने तूफान सा ला दिया है चैट gpt एक AI टूल है जिसके माध्यम से हम इन्टरनेट में उपलब्ध डेटा को सटीक और शुद्ध रूप में प्राप्त कर सकते हैं चैट gpt एक बहुत बड़ा चैप्टर है इसके बारे में हम आने वाले ब्लोग्स पर विस्तार से बात करेंगे 
  2. आपने अलेक्सा नामक गेजेट्स का नाम सुना होगा जिसको google ने लोंच किया था और अब इसी प्रकार के कई गेजेट्स मार्किट में उपलब्ध हैं यह गेजेट्स पूरी तरह AI voice के माध्यम से कम करता है आपको अलेक्सा नामक गेजेट्स जो एक स्पीकर की तरह होता है इसे इंस्ट्रक्शन देना होता है यह आपके जिस भी इलेक्ट्रोनिक आइटम से कनेक्ट होगा उसे ऑपरेट करेगा उदाहरण के तौर पर आपको कुर्सी में बैठे बैठे सीलिंग फैन चालु या बंद करना है तो आपको अलेक्सा से फैन चालु या बंद करने के लिए कहना होगा और आपका काम हो जाएगा यह हमारे सामान्य जीवन में उपयोग होने वाले artificial intelligence के मुख्य कार्यों का सटीक उदाहरण है 
  3. इसके अलावा रोबोट इंडस्ट्री भी एक मुख्य उदाहरण है जिसने artificial intelligence का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया है और artificial intelligence की मदद से यह विकास की और अग्रसर है 
  4. कंप्यूटर के माध्यम से मैंने पहले ही बताया की हम artificial intelligence के आदि होते जा रहे हैं क्योंकि इसके माध्यम से काम करना सटीक और निष्पक्ष होता है जिससे ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं 

क्या AI के दुष्परिणाम भी हैं

ai kya hai ये जानने के बाद हमें इस बात की जानकारी होना भी आवश्यक है की artificial intelligence के जितने फायदे हैं उतने ही या उससे ज्यादा इसके जोखिम और दुष्परिणाम भी हैं ai मशीनों का जाल है जो इन्सान को लाभ देने के साथ ही जीवन शैली को प्रभावित भी कर रहा है भविष्य में इसके और ज्यादा उपयोग की सम्भावना बढती जा रही है और ऐसे ही इसका विकास होता रहा तो लोगों की नौकरियों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है जिससे सामाजिक असंतुलन हो सकता है इसके अलावा मशीनों पे अतिनिर्भर होना हमें सामाजिक जीवन से दूर कर रहा है जो एक सभ्य समाज के लिए अच्छा नहीं है

ai kya hai के इस लेख मेंआखिर में यही कहना चाहूँगा की AI या जिसे हम artificial intelligence कहते हैं मानव की अमूल्य खोज है किन्तु हमें यह नहीं भूलना चाहिए की एक सामान्य इंसान ने इसे विकसित किया है तो इससे और बेहतर खोज की सम्भावना अभी बाकि है और मशीन कितनी भी intelligent बना दी जाएँ हमेशा इन्सान से पीछे रहेंगी 

आशा है कि आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट ai kya hai पसंद आया होगा यह एक बहुत ही रोचक विषय है जो वर्तमान समय में बहुत ज्यादा चर्चा में है हमारे ब्लॉग पोस्ट से आपको न केवल ai के बारे में जानकारी मिलेगी बल्कि इसके उपयोग के बारे में भी जानेंगे जो कि आपके दैनिक जीवन, व्यवसाय या नौकरी में बहुत उपयोगी साबित हो सकते है, ऐसी ही रिचक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें आपको नई नई जानकारियाँ निरंतर मिलती रहेंगी 

FAQ

Q. क्या मोबाइल से AI का इस्तेमाल किया जा सकता है ?

Ans. जी हाँ आज के दौर में हम मोबाइल से AI का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे हम voice typing का इस्तेमाल करते हैं यह भी एक AI प्रणाली है, इसके अलावा इन्टरनेट के माध्यम से open AI के बहुत सारे tools उपलब्ध हैं जिनका मोबाइल के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है

Q. artificial intelligence का भविष्य क्या होगा ?

Ans. जिस तरह आम लोगों में इसका प्रभाव हुआ है ये देखकर कहा जा सकता है भविष्य में यह और बेहतर रूप में प्रस्तुत होगा

Q. क्या AI का इस्तेमाल करना कठिन है ?

Ans. वर्तमान की बात करें तो AI का सामान्य इस्तेमाल करना बिलकुल कठिन नहीं है क्योंकि पहले की अपेक्षा इसको आम लोगों के लिए और सरल बनाया जा रहा है

Q. AI kya hai संक्षेप में कैसे समझ सकते हैं ?

Ans. ai kya hai संक्षेप में समझने के लिए यह उपयुक्त होगा की मशीनों के विकास की उच्चतम श्रेणी ai है

Q. क्या ai kya hai इस लेख से पूरी तरह AI को समझा जा सकता है ?

Ans. हाँ ai kya hai यह लेख आपको सरल तरीके से समझाने का प्रयास है लेकिन ai का इतिहास व्यापक है वर्तमान में हम इसके प्रभाव को देख रहे हैं और वर्तमान में इसके प्रभाव को देखकर हम इसके भविष्य का अंदाजा लगा सकते हैं

Q. AI के जनक कौन हैं ?

Ans. 1956 – जॉन मैक्कार्थी ने ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ शब्द गढ़ा और पहला एआई सम्मेलन किया

Q. AI का पूरा नाम क्या है (AI kya hai) ?

Ans. AI का फुल फॉर्म होता है ‘आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस’ इसको हम हिंदी में समझें तो आर्टिफिसियल का मतलब होता है मानव निर्मित (कृत्रिम) और इंटेलिजेंस से आशय है ज्ञान (बुद्धि) सामान्य तौर पर हम प्राकृतिक बुद्धि का प्रयोग करते हैं वहीँ artificial intelligence की बात करें तो मशीनों द्वारा निर्मित बुद्धि, 

Q. AI कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans. AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) मुख्यतः 3 प्रकार के होते हैं पहला Weak AI, दूसरा Strong AI और तीसरा Super AI

ये भी पढ़ें:- best ai for content writing

16 thoughts on “AI kya hai in hindi | AI क्या है और कैसे काम करता है | What is AI (artificial intelligence) 2023 Best Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version