Adipurush फिल्म में ऐसा क्या है जिससे लोग कर रहे हैं आलोचना, आदिपुरुष फिल्म को लेकर बड़े बड़े कलाकरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और दर्शकों ने भी की है आलोचना
Adipurush Movie
ओम राउत जैसे मशहूर डायरेक्टर के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष को 16 जून 2023 को भारत में रिलीज किया गया है, फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है जिसमें श्रीराम भगवान का चित्रण दर्शाया गया है
फिल्म की कहानी और डायलाग को मशहूर लेखक मनोज मुन्तसिर ने लिखा है और मुख्य किरदार में नज़र आए हैं जानेमाने कलाकार प्रभास, कृति सेनन, सैफ़ अली खान
adipurush director | Om Raut |
dialogue writer | Manoj Muntashir |
screenplay | Om Raut |
story | Om Raut |
promo producer | Alex Anthony Fernandes |
associate producer | Shraddha Ghanekar |
producer | Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Rajesh Nair, |
Adipurush Release Date
Adipurush फिल्म को भारत में 16 जून 2023 को रिलीज किया गया है इससे पहले अदिपुरुष का एक ट्रेलर और एक टीजर आ चुका है जिसमें लोगों ने आपत्ति दर्ज की थी
Adipurush Budget
आदिपुरुष फिल्म का बजट लगभग 600 करोड़ रु. बताया जा रहा है इस फिल्म में बड़े कलाकार और आधुनिक तकनीक (VFX) का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसका बजट इतना ज्यादा है फिल्म की वीडियो ग्राफी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म का बजट क्यों इतना ज्यादा है
आदिपुरुष फिल्म की क्यों हो रही है आलोचना
आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है लोग इस फिल्म की भर भर कर आलोचना कर रहे हैं, ज्यादातर लोग इस फिल्म के डायलाग को लेकर काफी नाराज हैं दरअसल फिल्म पूरी तरह रामायण पर आधारित है लेकिन फिल्म के किरदार जैसे भगवान श्री राम, माता जानकी, हनुमान जी, रावण, मेघनाद, ये सभी रामायण के पात्र हैं जिनका हिन्दू धर्म ग्रन्थ रामायण में वर्णन है
फिल्म में जिस तरह के डायलाग इन पात्रों से बुलवाए गए हैं और जो शब्दावली डायलाग में इस्तेमाल की गई है लोग इसको लेकर बहुत ज्यादा आलोचना कर रहे हैं
वहीँ इस तरह की चर्चा भी है की फिल्म में हनुमान जी के चित्रण को लेकर भी विवाद है इसके अलावा भी बहुत से विवादित डायलाग और सीन्स हैं
फिल्म के डायलाग मनोज मुन्तशिर द्वारा लिखे गए हैं लोग मनोज मुन्तशिर से काफी नाराज हैं, ज्यादातर आपत्ति फिल्म के डायलाग को लेकर है
न्यूज चेनल, सोसल मीडिया, ट्विटर आदि में फिल्म को लेकर आलोचना हो रही है वहीँ फिल्म निर्माताओं द्वारा आश्वासन दिया गया है की जल्द ही फिल्म के आपत्तिजनक डायलाग हटा दिए जाएँगे और नए डायलाग के साथ फिल्म दिखाई जाएगी
आने वाले समय में पता चलेगा की कौन कौन से डायलाग और सीन्स हटाए गए हैं और क्या लोगों की नाराजगी कम होगी या नहीं
Adipurush की कमाई जानने के लिए यहाँ क्लिक करें click here
आदिपुरुष के इन सीन और डायलाग से लोगों को है आपत्ति
- हनुमान जी का एक डायलाग जो काफी नापसंद किया जा रहा है “तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, और जलेगी भी तेरे बाप की”
- हनुमान जी को हाथ जोड़कर अभिवादन करने की वजय एक हाथ से अभिवादन करते दिखाया गया है
- रावण को पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ में सवारी करते दिखाया गया है
- हनुमान जी को चमड़े का बेल्ट पहने दिखाया गया है
- मेघनाद के टेटू दिखाए गए हैं
- रावण जो की एक शिव भक्त है उसे रुद्राक्ष की माला तोड़ते दिखाया गया
इस तरह के बहुत से डायलाग और सीन हैं जो रामायण जैसे धार्मिक ग्रन्थ के मूल रूप से कहीं भिन्न हैं
आदिपुरुष को लेकर किसने क्या कहा
- मुकेश खन्ना ने कहा कि यह फिल्म रामायण के साथ भयानक मजाक है, मुकेश बोले कि इस फिल्म को देखने के बाद ऐसा लगता है कि डायरेक्टर ओम राउत को रामायण की कोई जानकारी ही नहीं है, वहीं राइटर मनोज मुंतशिर को बुद्धिजीवी राइटर कहते हुए मुकेश ने कहा कि उन्होंने तो रामायण को कलयुग में बदल दिया है
- नेहा सिंह राठौर ने ट्विट के जरिए कहा “मुंतशिर ने जो किया सो किया, सेंसर बोर्ड ने ऐसी फिल्म को रिलीज कैसे हो जाने दिया? क्या एक दो कौड़ी का घटिया लेखक और लीचड़ आदमी इतनी बड़ी संस्था पर इसलिए भारी पड़ गया क्योंकि वो सरकार का लाडला चाटुकार है?”
ऐसी अनेक प्रतिक्रियाएँ आदिपुरुष फिल्म को लेकर सोसल मीडिया में देखि जा सकती हैं