जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारी बढ़त के साथ जीत हासिल की है| मोहिंदर भगत को 55246 वोट मिले| आपको बता दें कि Mohinder Bhagat ने 37,325 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है| शीतल अंगुराल को 17921 और कांग्रेस प्रत्याशी सरिंदर कौर को 16757 वोट मिले हैं इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल और बसपा उम्मीदवारों की जमानतें जब्त कर ली गईं|
इससे पहले आप के मोहिंदर भगत 11 राउंड में जीत हासिल कर चुके हैं. उन्हें 46 हजार से ज्यादा वोट मिले. बीजेपी की शीतल अंगुराल दूसरे और कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर हैं. ग्यारहवें राउंड में आप के महेंद्र भगत को 46064 वोट मिले. कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 14668 और बीजेपी की शीतल अंगुराल को 15393 वोट मिले |
बता दें कि 12वें राउंड में आप के महिंदर भगत को 50732 वोट मिले हैं. बीजेपी की शीतल अंगुराल दूसरे और कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर हैं| इस मौके पर कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि जालंधर वेस्ट की जनता ने मान सरकार के काम को हरी झंडी दे दी है। हमारे उम्मीदवार को विपक्षी दलों के उम्मीदवारों के कुल वोटों से भी ज्यादा वोट मिले हैं|