PM Modi की पंजाब में पहली रैली आज, 5 हजार जवान तैनात - Trends Topic

PM Modi की पंजाब में पहली रैली आज, 5 हजार जवान तैनात

Modi

जहां एक तरफ किसानों का विरोध जारी तो वहीं पीएम Modi पंजाब में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे| पीएम Modi की पंजाब में ये पहली रैली होगी | कड़ी सुरक्षा के बीच शाम करीब 4 बजे पीएम का हेलिकॉप्टर यादविंद्रा स्टेडियम में लैंड होगा ।इसके बाद वह सड़क के रास्ते पोलो ग्राउंड तक जाएंगे। भाजपा के जिला शहरी प्रधान ने बताया कि चुनावी रैली की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस के तकरीबन 5 हजार सुरक्षा कर्मी मौजूद रहेंगे।

बुधवार को ही रैली स्थल से पोलो ग्राउंड तक आने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। शहर में 16 स्पेशल नाके तो 7 इंटर स्टेट नाके लगाकर हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है। 24 को पीएम नरेंद्र मोदी की जालंधर स्थित पीएपी ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकू और गुरदासपुर के दीनानगर इलाके में रैलियां होनी निर्धारित हैं।

पंधेर बोले – पटियाला में पीएम Modi से करेंगे सवाल
शंभू बॉर्डर पर मंच से KMM के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा, पीएम मोदी जितनी भी रैलियां कर लें लेकिन वे तो सिर्फ इतना कहते हैं कि उनके सवालों का जवाब दिया जाए। आज फैसला किया है कि बड़े जत्थों में किसान पीएम रैली की तरफ जाएंगे और उनसे सवाल पूछेंगे।

प्रशासन ने की है पूरी तैयारी

पटियाला में पीएम मोदी की रैली राजा भलिंदर सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (पोलो ग्राउंड) में होगी. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पटियाला में भारी वाहनों की आवाजाही को डायवर्ट कर दिया गया है. रैली समाप्त होने तक पूरे जिले को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. जिले के सभी एंट्री प्वाइंटस पर सघन चेकिंग की जा रही है. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी प्रदर्शनकारी किसान कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके|

इससे पहले बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पटियाला में पीए मोदी की रैली स्थल का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं पटियाला से चुनाव लड़ रही मौजूदा सांसद परनीत कौर ने कहा कि पटियाला के समस्याओं का समाधान सिर्फ पीएम मोदी ही कर सकते हैं. जबकि किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए पंजाब आएंगे तो किसान उन्हें काले झंडे दिखाएंगे. इधर जालंधर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा पर नज़र रखने के लिए करीब 4,000 पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *