नामांकन से ठीक पहले सूबे की हॉट सीटों में शुमार Hoshiarpur के सियासी मैदान में सीएम भगवंत मान ने बुधवार को बहुजन समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया। उन्होंने Hoshiarpur लोकसभा से बसपा के मौजूदा उम्मीदवार राकेश सोमन बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल कर स्वागत करते हुए का वीडियो शेयर किया। Hoshiarpur और आसपास के दलित लोगों में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।
राकेश सोमन ने कहा कि सीएम भगवंत मान गरीबों, दलितों और बेरोजगारों के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं और मान सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है। जबकि उन्हें कैंडिडेट घोषित होने के बावजूद पार्टी से कोई समर्थन नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा कि कहा कि गरीबों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देना नेक काम है और आप में ही रहकर ही वह यह सपना साकार कर सकते हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रही है। दो साल में हमने पंजाब के लोगों के लिए ऐतिहासिक काम का किया है। हमने आम लोगों के इलाज लिए करीब 829 आम आदमी क्लीनिक बनाए और गरीबों के बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस बना रहे हैं, जो निजी स्कूलों से भी बेहतर सुविधाओं वाले हैं। वह पंजाब के लोगों से अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं, इसलिए लोगों का भी हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है।
बसपा में मची हलचल
आप में जाते ही बसपा के शीर्ष नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। जिलाध्यक्ष दलजीत राय ने राकेश के आप में शामिल होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि हम लोग 100 से अधिक सभाएं कर चुके हैं व हमें भरपूर सहयोग भी मिल रहा था।