ULLU (OTT) ने रिलीज किया है नई web series का ट्रेलर 2 मई को होगी रिलीज
इस सीरिज में लीड रोल में नज़र आएँगी Ishika Bose
ULLU एक ऐसा OTT प्लेटफार्म है जहाँ बोल्ड फिल्म देखने को मिल जाती हैं
उन्हीं बोल्ड सीरीज में से एक है जाँच पड़ताल
कहानी की शुरुआत एक लड़की के माता पिता से होती है जो अपनी बच्ची की शादी को लेकर चर्चा करे रहे हैं. मां लड़की के पिता से कहती है, ''अब इसकी शादी कर देनी चाहिए.'' इसके बाद लड़की की मां लड़की से बोलती है, ''तेरे लिए रिश्ता देखा है और जहां तेरा रिश्ता तय हुआ है , वहां पर जांच पड़ताल का चलन है.'' फिर अगला सीन आता है
अगले सीन में लड़की अपने बॉयफ्रेंड से रात में अकेले मिलने जाती है और कोंडोम लेते नज़र आती है और कहती है क्या चीज है फोटो भी बिलकुल जबर्दस्त है इतने में लड़की का बॉयफ्रेंड कहता है सिर्फ देखने के लिए मंगाई हो या इस्तेमाल भी करना है इसपर लड़की कहती है अब हमें तो इस्तेमाल करना है पहनना तो तुमको है
फिर अगले सीन में लड़की के कमरे से लड़की की माँ को कोंडोम मिलता है और वो लड़की से पूछती है ये क्या है तू कहीं और मुह काला तो नहीं कर रही है
फिर ट्रेलर के अगले सीन में लड़की की शादी हो जाती है और सुहागरत के दिन वो अपने मन में सोचती है, जैसा मां ने कहा था वैसा ही करूंगी
ट्रेलर को देखने से ये लगता है की बहुत ही सस्पेंस और बोल्डनेस से भरी है जांच पड़ताल की स्टोरी
इससे पहले भी ULLU में कई और रोमांटिक और बोल्डनेस से भरी वेब सिरीज़ आई हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है
ULLU में आई कुछ टॉप वेब सीरीज हैं जिन्होंने दर्शकों पर कहर ढाया है जैसे, तितलियाँ, हलाला, जबरन, खिड़की जैसी वेब सीरीज ने खूब धमाल मचाया है