Chhattisgarh में भयानक सड़क हादसा, 50 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 12 लोगो की मौत - Trends Topic

Chhattisgarh में भयानक सड़क हादसा, 50 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 12 लोगो की मौत

Accident

Chhattisgarh के दुर्ग जिले में मंगलवार को एक बस के खदान में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के खपरी गांव के पास बस के मुरम (लाल मिट्टी) की 50 फीट गहरी खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 38 अन्य घायल हो गए |

उन्होंने बताया कि कुम्हारी इलाके में स्थित केडिया डिस्टिलरीज की बस कर्मचारियों को लेकर निकली थी और बस में करीब 45 कर्मचारी सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार रात 8.30 बजे की है जब बस खापरी गांव के पास पहुंची और अनियंत्रित होकर मुरम खान में जा गिरी. पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और बचाव कार्य शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि मृतकों के शव और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और बस को खाई से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है|

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
इस हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया है. साई ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमें दुर्ग के कुम्हारी के पास एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है। मैं ईश्वर से शोक संतप्त आत्माओं को शांति और शोक संतप्त परिवार को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। हादसे में घायल कर्मचारियों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *