सच्ची घटना पर आधारित है अदा शर्मा की आने वाली मूवी दा केरला स्टोरी 5 मई 2023 को होगी रिलीज
कुछ दिन पहले दा केरला स्टोरी का टीजर हुआ था रिलीज जिसमें लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली थी
जानकारों की माने तो सच्ची घटना पे आधारित है फिल्म केरला स्टोरी के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह है और इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने निर्देशित किया है
जानी मानी अदाकारा अदा शर्मा इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएँगी, कहा जा रहा है इस फिल्म की कहानी दिल को दहला देने वाली है जिसमें देश के खिलाफ़ रची गई साजिस का खुलासा है
जानकारों की माने और ट्रेलर के अनुसार इस फिल्म में 3 महिलाओं की व्यथा को दर्शाया गया है जिन्हें साजिसन कट्टरपंथी बनाया गया और उनका जीवन तबाह किया गया
ट्रेलर में दिखाया गया एक डायलाग बहुत लोकप्रिय हो रहा है जिसमें अदा शर्मा जो शालिनी का रोल निभा रही हैं तो शालिनी से पूछा जाता है की आई एस आई एस कब ज्वाइन किया तो इस पर शालिनी का जवाब मिलता है आई एस आई एस कब ज्वाइन किया ये जानने के लिए, क्यों और कैसे ज्वाइन किया ये जानना ज्यादा जरुरी है
जानकारों की माने तो यह फिल्म केरल में कथित रूप से गायब हुई महिलाओं के बारे में बनाई गई है जो इनके गायब होने का खुलासा करती है
फिल्म के ट्रेलर में वी एस अचुतानंदन जो 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे थे इनके बयान का भी हवाला दिया गया है
अब देखना होगा 5 तारीख़ को रिलीज होने के बाद दर्शकों पर इस फिल्म का कैसा असर होगा