क्या आपको पता है सचिन तेंदुलकर के भारतीय खिलाड़ी के रूप में पहले 10 मैच में उनका निजी स्कोर कितना था यदि नहीं तो जान लीजिए
सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला मैच 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ़ खेला था जिसमें सचिन ने मात्र 2 बोलें खेलीं थी और 0 रन पर आउट हो गए थे
बात करें दुसरे मैच की तो सचिन ने अपने करियर का दूसरा मैच 1 मार्च 1990 को Rothmans Cup Triangular Series के दौरान खेला था जिसमें 2 बोलें खेलकर 0 रन बनाए थे
बात करें तीसरे मैच की तो सचिन ने 6 मार्च 1990 को अपना तीसरा मैच Rothmans Cup Triangular Series के दौरान खेला था जिसमें उन्होंने 39 बोलों में 36 रन बनाए थे
करियर का चौथा मैच सचिन ने एशिया कप के दौरान 25 अप्रैल 1990 को खेला था जिसमें उन्होंने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए थे
एशिया कप के दौरान ही 27 अप्रैल 1990 को सचिन ने पांचवा मैच खेला था जिसमें सचिन ने 25 बोलों में 20 रन बनाए थे
करियर का छटा मैच सचिन ने 18 जुलाई 1990 को टेक्स्को ट्राफी के दौरान खेला था जिसमें सचिन ने 35 गेंदों में 19 रन बनाए थे
20 जुलाई 1990 के दौरान सचिन ने अपने करियर का सातवाँ मैच टेक्सको ट्राफी के दौरान ही खेला था जिसमें उन्होंने 26 बोलों में 31 रन बनाए थे
आठवां मैच सचिन ने 1 दिसंबर 1990 को श्रीलंका के खिलाफ़ खेला था जिसमें सचिन ने 22 बोलों में 36 रन बनाए थे
अपने करियर का नौवा मैच भी सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ़ 5 दिसंबर 1990 को खेला था जिसमें उन्होंने 41 बोलों पर 53 रनों की पारी खेली थी
करियर का दसवां मैच सचिन ने 8 दिसंबर 1990 को श्रीलंका के खिलाफ़ ही खेला था जिसमें उन्होंने 29 गेंदों में 30 रन बनाए थे