आज गणेश चतुर्थी के दिन है और आपको जरुर जानना चाहिए की गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है
आज तारीख 19/09/2023 दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी का शुभारंभ होने वाला है भारत में ये त्यौहार 10 दिन के लिए मनाया जाता है
गणेश चतुर्थी का त्यौहार वैसे तो पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में जिस भक्तिभाव से यह त्यौहार मनाया जाता है वह अद्भुत होता है
गणेश चतुर्थी का त्यौहार भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है कहा जाता है चतुर्थी को भगवान गणपती का जन्म हुआ था
गणेश जी के जन्म और ओनके गजमुख से जुडी एक प्रसिद्ध पौराणिक कथा है जिसमें हाथी का मस्तक गणेश जी के मस्तक पर लगाया गया था
कथा के अनुसार माता पार्वती के स्नान के समय गणेश जी गुफा के द्वार में खड़े थे तभी भगवान शंकर आते हैं और गुफा के अन्दर जाने को कहते हैं जिसको लेकर दोनों के बीच युद्ध होता है
तब शंकर जी अपने त्रिसूल से गणेश जी के सर को धड से अलग कर देते हैं और तब माता पार्वती बहार आती हैं और अपने पुत्र गणेश का कटा सर देखकर व्यथित हो जाती हैं
माता पार्वती और देवगण के आग्रह पर भगवान शंकर ने अपने दूत को वन की और भेजा और कहा सबसे पहले जो भी जीव उनको दिखाई दे उसका सर काटकर ले आएँ
भगवान शंकर के गण वन की और गए और उनको हाथी का शावक सबसे पहले दिखा जिसका वो सर ले आए और भगवान शंकर ने उस हाथी के सर को भगवान गणेश के सर पर लगा दिया
इससे भगवन गणेश जीवित हुए और सभी देवगण ने भगवान गणेश को वरदान दिए और भगवन शंकर ने गणेश जी को पृथ्वी पर प्रथम पूजे जाने का वरदान दिया था