शाहरुख़ खान की जवान मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ते हुए मात्र पांचवे दिन ही 300 करोड़ के पार हो चुका है, देखिए पिछले 5 दिनों का कलेक्शन
सुपरस्टार शाहरुख़ खान की हालिया रिलीज मूवी जवान को दर्शकों ने सर आँखों लिया शाहरुख़ खान के चाहने वालों ने काफी दिनों से इंतजार किया था
बात करें जवान मूवी की रिलीज डेट की तो शाहरुख़ खान स्टारर जवान 7 सितम्बर 2023 को रिलीज की गई थी और जवान ने एडवांस में ही अच्छी कमाई कर लि थी
बात करें पहले दिन की यानि रिलीज के दिन की तो पहले दिन शाहरुख़ की जवान मूवी ने 75 करोड़ रु. की कमाई की थी
बात करें शाहरुख़ की जवान के दुसरे दिन के कलेक्शन की तो दुसरे दिन का कुल कलेक्शन 53.23 करोड़ रु. का रहा था
अब बात करते हैं जवान मूवी के तीसरे दिन की तो शाहरुख़ की जवान ने तीसरे दिन भी कमाल किया और 77.83 करोड़ रु. का कलेक्शन किया
चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख़ की जवान ने चौथे दिन यानि रविवार को 80.1 करोड़ की बम्पर कमाई की थी
अब बात करते हैं पांचवे दिन की यानि आज की तो आज भी जवान मूवी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त रहा आज मूवी ने 30 करोड़ रु. का कलेक्शन किया
अब बात करते हैं 5 दिन के टोटल कलेक्शन की तो जवान मूवी ने केवल पांच दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब तक का टोटल कलेक्शन 316.16 करोड़ रु. हो गया है
शाहरुख़ खान का जलवा इस मूवी के माध्यम से देखा जा सकता है और अब तक की ताबड़तोड़ कमाई देखकर कहा जा सकता है की मूवी 1000 करोड़ के पास पहुँचने वाली है