Virat Kohli 13000 ODI Runs

Virat Kohli 13000 ODI Runs

क्या विराट कोहली आज अपने 13 हजार रन पूरे कर पाएँगे क्या तोड़ पाएँगे सचिन का रिकार्ड, कितने रन दूर हैं विराट सचिन से देखें पूरी जानकारी

Virat Kohli 13000 ODI Runs

कोलम्बो में खेले जाने वाले भारत पाकिस्तान मैच में विराट के पास है सचिन का रिकार्ड तोड़ने का मौका क्या विराट कर पाएँगे ये कारनामा

Virat Kohli 13000 ODI Runs

दरअसल भारत पाकिस्तान मैच के दौरान 98 रन बनाते ही विराट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएँगे

Virat Kohli 13000 ODI Runs

इसके साथ ही विराट सच‍िन तेंदुलकर, र‍िकी पोटिंग, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या जैसे धुरंधर खिलाडियों को पीछे छोड़ नया रिकार्ड कायम कर लेंगे

अब तक सच‍िन तेंदुलकर, र‍िकी पोटिंग, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 13 हजार रन कम्प्लीट किए हैं

वहीँ विराट की बात करें तो विराट ने अब तक वनडे क्रिकेट में 12902 रन बनाए हैं और अब मात्र 98 रनों की दूरी पर हैं 13 हजार रन बनाने के

यदि 10 सितम्बर को कोलम्बो श्रीलंका में होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच होने मैच में कोहली 98 रन बना लेते हैं तो वे 13 हजार वनडे रन क्लब में शमिल हो जाएँगे

विराट ने अब तक कुल 277 वनडे मैच खेले हैं और 57.08 के एवरेज और 93.60 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 12902 रन बना लिए हैं

विराट ने वनडे क्रिकेट में आब तक 277 मैंचों में 46 सतकीय पारी खेली हैं और 65 अर्धसतक जड़ दिए हैं, विरक का वनडे में अधिकतम स्कोर 183 रनों का है

यह एक इत्तेफाक ही है की मास्टर ब्लास्टर सचिन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ़ खेलते हुए अपने 13 हजार रनों को पूरा किया था, अब ये मौका विराट के पास है