Home remedies to control hair fall problem: आज के समय में सबसे बड़ी समस्या बालों का तेजी से झड़ना है। बालों का झड़ना, उनका पतला होना, रूखापन आ जाना यह एक आम समस्या बनती जा रही है।
बालों को झड़ने से रोकने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे | Home remedies to control hair fall problem
हर एक घर में आज के समय में यह समस्या किसी न किसी व्यक्ति को होती ही है। इसकी वजह है आज का खानपान, केमिकल वाले शैंपू डैंड्रफ और धूल। वर्तमान समय में हम बड़े से बड़े डॉक्टर से भी इसका इलाज करवाते हैं लेकिन इस समस्या का समाधान हमें नहीं मिल पा रहा है इसलिए हमने आपको आज कुछ घरेलू नुस्खे (Home remedies to control hair fall problem) के बारे में जानकारी देंगे शायद इससे किसी व्यक्ति की को फायदा मिले उनके बालों की ग्रोथ वापस से पहले जैसी हो जाए और आपके बाल लंबे और घने बन जाए।
ये भी पढ़ें:- Bleach for Face: घर पर ब्लीच बनाने के 2 आसान तरीके, घर पर ब्लीच कैसे करें
हम आज आपको ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिनसे आपको कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और यह आपके लिए लाभकारी साबित होगा।
हेयर ग्रोथ टिप्स
वर्तमान समय में बालों का झड़ना, कमजोर होना और उनका पतला होना एक गंभीर समस्या बन गई है, और यह समस्या बहुत से लोगों को हो गई है। आज की लाइफस्टाइल में हम इतने बिजी हो चुके हैं, कि हम अपनी हेयर का ध्यान भी नहीं रख पाते हैं और खान-पान भी ऐसा है, जिसकी वजह से भी हमारे बालों को पोषण नहीं मिलता है, जिस वजह से हमारे हेयर फॉल होना शुरू हो जाते हैं, और इसके समाधान के लिए हम मार्केट से बहुत से महंगे से महंगे प्रोडक्ट यूज करते हैं, यहां तक कि हम डॉक्टर के पास भी जाते हैं लेकिन फिर भी हमें इसका समाधान नहीं मिल पाता है।
इसलिए हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं ,जो आपकी हेयर को रिग्रोथ करने में काफी मददगार साबित हो सकती है।
मेथी के दाने बालों को झड़ने से रोकें
मेथी के दाने में आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटेशियम, सोडियम, जिंक, फास्फोरस, फोलिक एसिड जैसे मिनरल्स के अलावा विटामिन ए, बी, सी भी पाया जाता है। जो हमारे बालों को स्वस्थ बनाने के लिए काफी मददगार साबित होता है। बस आपको इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। आज हम आपको मेथी के दाने से सीरम और हेयर मास्क बनाना बताएंगे। जिसका उपयोग करके आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं, व अपने बाल को हेल्दी बना सकते हैं।
हेयर सिरम बनाने के लिए आप सबसे पहले रात में एक कटोरी में मेथी के दाने को पानी में भिगोकर रख दीजिए। सुबह आप इसी मेथी के दाने और पानी को एक पेन में लेकर गैस पर रख दें और इसमें दो-तीन कटोरी पानी और ऐड करें और इसे अच्छे से उबाल ले और आप इसे तब तक उबाले जब तक की पानी कम न होने लगे।
जब पानी कम होने लगे तब ब्लेंडर की सहायता से मेथी के दाने को दरदरा सा पीस लें, और पानी को उबलने दें। कुछ देर बाद गैस को बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद आप इसे एक छन्नी की सहायता से छाने और पानी को अलग कर ले और पानी में आप विटामिन ई कैप्सूल अच्छी तरह से मिला दें। अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में भर ले। तो यह आपका सीरम तैयार हो जाता है।
अब हम हेयर मास्क बनाएंगे तो हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले आप जो बचे हुए छन्नी में मेथी के दाने हैं उनको मिक्सी में डालकर बिल्कुल महीन पीस ले। अब इस पेज को बालों की जड़ से लेकर सिरे तक अच्छे से लगा लें। और इसे आधे घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद आप इसे पानी से धो लें। इसके बाद शैंपू से धोएं।
बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप हफ्ते में दो बार अपने सर को धोए। एक बार हेयर सिरम लगाकर धोए, और दूसरी बात मास्क लगाकर धोए। आपको खुद-ब-खुद फर्क नजर आने लगेगा ।