कल यानि 31 अगस्त को शाहरुख़ की अगली फिल्म जवान का ट्रेलर बुर्ज खलीफ़ा में रिलीज किया जाएगा
जैसा की आप जानते होंगे दुबई की गगनचुंबी ईमारत बुर्जखलीफा में बड़ी बड़ी हस्तियों के सम्मान में लाईट शोज किए जाते है
शाहरुख़ खान के बर्थडे पर भी हर साल बुर्ज खलीफा में बर्थडे विश करते हुए लाईट शोज होते हैं, भारतीय फ़िल्मी हस्तियों की बात करें तो केवल शाहरुख़ ही इस सम्मान के पात्र होते हैं
अब चूँकि शाहरुख़ की जवान मूवी 7 सितम्बर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है और इससे पहले 31 अगस्त को इसका ट्रेलर रिलीज होना है
लेकिन शाहरुख़ की जवान मूवी का ट्रेलर किसी सामान्य मूवी की तरह रिलीज नहीं होगा बल्कि दुबई के बुर्ज खलीफा में इसे रिलीज किया जाएगा
जवना का ऑडियो आज यानी बुधवार (30 अगस्त) को चेन्नई में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद शाहरुख कल (31 अगस्त) को बुर्ज खलीफा में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे
शाहरुख़ ने बुर्ज खलीफा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तुम्हारे साथ जवान का जश्न नहीं मना सकता, मैं 31 अगस्त को रात 9 बजे बुर्ज खलीफा आ रहा हूं
शाहरुख़ खान की जवान मूवी को लेकर दर्शक और शाहरुख़ के फेन्स जिस तरह उत्साहित हैं, अनुमान है जवान सारे रिकार्ड तोड़ने वाली है
कल यानि 31 अगस्त को ठीक 9 बजे आप शाहरुख़ खान की जवान मूवी का ट्रेलर बुर्ज खलीफा में देख पाएँगे, जहाँ शाहरुख़ खुद मौजूद होंगे