प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन की ये बातें आपको नहीं होंगी मालूम संघर्ष से भरा है मोदी जी का जीवन
नरेन्द्र मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को वड़नगर गुजरात में हुआ मोदी जी के पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन है
मोदी जी 5 भाई बहनों में से दुसरे नंबर की संतान हैं, मोदी जी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था, मोदी जी के पिता जी की रेलवे स्टेशन में चाय की दुकान थी
नरेन्द्र मोदी जी बचपन में आम बच्चों से बिलकुल अलग थे, 1965 के भारत पाक युद्ध दौरान मोदी जी ने स्टेशन से गुजरने वाले सैनिकों को चाय पिलाई थी, मोदी जी को बचपन में एक्टिंग का शौक था
मोदी जी बचपन में स्कूल में पढाई के दौरान NCC के केडर थे और एक्टिंग, वादविवाद और नाटकों में भाग लेते और पुरुष्कार भी जीतते थे
मोदी जी बचपन से साधू संतों से प्रभावित थे और बचपन से ही सन्यासी बनना चाहते थे, सन्यासी बनने के लिए मोदी जी स्कूल की पढाई के बाद घर से भाग गए थे
घर से भागने के बाद मोदी जी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई अन्य जगहों पर घूमते रहे, मोदी जी बचपन से ही RSS से जुड़े हुए थे
मोदी जी कई महीनों तक हिमालय में साधू संतों के साथ रहे और दो साल बाद हिमालय से लौटे फिर सन्यास लेने का फैसला किया
18 साल की उम्र में मोदी जी का विवाह बांसकाठा के राजोसाना में जशोदा बेन हुआ, बाद में मोदी जी गृह त्याग कर संघ के प्रचारक बन गए
मोदी जी साकाहारी हैं उन्होंने व्यसन से हमेशा दूरी बना के रखी है, मोदी जी समय के पाबंद हैं और केवल तीन से साढ़े तीन घंटे की नींद लेते हैं तथा रोजाना सुबह साढ़े पाँच बजे उठ जाते हैं
मोदी जी को शुरू से ही इन्टरनेट और कंप्यूटर आदि का शौक रहा है वे इन्टरनेट के माध्यम से नई नई जानकारियाँ प्राप्त करते रहते हैं