mi क नया फोन Xiaomi Redmi Note 12 Turbo जबरदसत फीचर्स के साथ होने वाला है लाँच देखिए क्या क्या हैं फीचर्स कितनी है कीमत और कब होगा लाँच
mi के इस जबरदस्त फोन में आपको Octa core Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 2 कोंफिग्रेशन का दमदार प्रोसेसर और 8 GB की RAM मिलने वाली है
डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में आपको 6.67 इंच (16.94 cm) की और 395 PPI, OLED डिस्प्ले 120 Hz रेफ्रेस रेट के साथ मिलने वाली है
64+8+2 MP का ट्रिपल कैमरा सेट आपको इस फोन के रेयर कैमरा में देखने को मिलेगा साथ ही 16 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है
इस जबरदस्त मोबाइल फोन में बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5500 mAh की पावरफुल बैटरी C पोर्ट और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है
नेटवर्क सिस्टम की बात करें तो इस फोन में 2 नैनो सिम का पोर्ट मिलेगा ये फोन इंडिया में 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा सेक्युरिटी के बात करें तो इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा
इस मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड v13 के साथ मिलेगा साथ ही फोन में MI की तरफ़ से 1 साल की वारंटी मिलेगी मोबाइल की हाईट 161.1 mm विड्थ 74.9 mm और फोन 7.9 mm पतला होगा
कम्पनी द्वरा इस मोबाइल फोन की लाँच डेट 8 अगस्त 2023 को रखी गई है और इस फोन की कीमत की बात करें तो ये मोबाइल आपको 24000 रु. के आसपास मिलेगा
दमदार प्रोसेसर, अच्छे बैटरी बैकअप और बढ़िया डिस्प्ले होने के चलते MI के इस मोबाइल फोन को आप गेमिंग आदि के लिए यूज़ कर सकते हैं