MP Kisan Portal 2023: मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई उपकरणों में अनुदान के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है देखिए क्या क्या हैं लाभ कैसे करें आवेदन
MP Kisan Portal 2023
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है मध्यप्रदेश कृषि विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई उपकरणों में अनुदान हेतु पंजीयन के लिए पोर्टल खोला गया जो सीमित समय के लिए है अंतिम तारीख़ तक किसान अपना पंजीयन करवा लें अन्यथा पोर्टल बंद कर दिया जावेगा
मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा अधिकारिक पोर्टल पर सिचाई उपकरणों हेतु 13/07/2023 को सूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है की
“वर्ष 2023- 2024 हेतु निम्नलिखित योजनाओं अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 17 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से 31 जुलाई 2023 तक पोर्टल पर कृषक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 01 अगस्त 2023 को सम्पादित की जावेगी।”
ये भी पढ़ें:- Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023: मुख्य मंत्री सीखो कमाओ योजना में ऐसे करें आवेदन
MP Kisan Portal 2023 सिचाई उपकरणों हेतु सूचना
MP Kisan Portal द्वरा निम्नलिखित कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है किसान अपनी जरुरत के अनुसार आवेदन कर सकते हैं
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन)- स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम
- राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन – स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट
- खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत)
- खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूँ – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम (जिले कटनी,सिवनी,सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी,सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी हेतु। )
- खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट (जिले जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डोरी, नरसिंगपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरोली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल हेतु। )
- खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान- पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत) (जिले कटनी, मंडला, डिण्डोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर हेतु। )
MP Kisan Portal 2023 कैसे करें आवेदन
MP Kisan Portal (farmer.mpdage.org) में कृषि उत्पादों का लाभ लेने के लिए दो तरह से पंजीयन किया जा सकता है
- जो कृषक पूर्व से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
- 2. नये कृषकों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है।
कृषि उत्पादों में अनुदान हेतु पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें click here