US Earthquake 2023: अमेरिका में भूकंप चारों तरफ़ तबाही का मंजर कई जगह धसी जमीन - Trends Topic

US Earthquake 2023: अमेरिका में भूकंप चारों तरफ़ तबाही का मंजर कई जगह धसी जमीन

US Earthquake 2023

US Earthquake 2023: अमेरिका के अलास्का में 7.4 की तीव्रता से भूकंप आने की ख़बर है जिसमें भारी नुकसान और अब सुनामी का भी अलर्ट जारी किया गया 

अमेरिका में भूकंप (US Earthquake 2023)

अमेरिका के अलास्का में भूकंप आने की खबर है यह भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.4 की मापी गई है जो तबाही के लिए काफी है, भूगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप का केंद्र सतह से 9.3 किलोमीटर की गहराई पर था 

इसी के साथ अलास्का से कई वीडियो और फुटेज सामने आए हैं जिनमें भूकंप आने से हुई तबाही को देखा जा सकता है 

इसके अलावा इतनी अधिक तीव्रता से भूकंप आने के कारण आब सुनामी का भी खतरा बढ़ गया है इसीलिए सभी जगह सुनामी के लिए अलर्ट जारी किया गया है 

US Earthquake 2023
US Earthquake 2023, image credit आज तक, दैनिक भास्कर, लोकमत हिंदी न्यूज़

भूकंप के दौरान एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक पिता यहाँ वहाँ भागते इसके बाद अपने बच्चों को भूकंप के दौरान घर से बाहर निकालते दिखता है, वहीँ कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें रोड फटी हुई नज़र आ रहीं हैं और कई जगह जमीन धस गई है 

ये भी पढ़ें:- भारत का 1 रुपया वियतनाम में हो जाता है 286 डाँग, घूमने के लिए करें प्लान

अलास्का अमेरिका में भूकंप का इतिहास (US Earthquake 2023)

अलास्का में भूकंप पहले भी आए हैं और इससे भी ज्यादा तीव्रता के भूकंप आए हैं जैसे 1964 में अलास्का में 9.2 की तीव्रता से भूकंप आया था जिसमें बहुत ज्यादा तबाही देखि गई थी और इस भूकंप के कारण सुनामी का भी सामना करना पड़ा था

2020 में अलास्का के दक्षिणी इलाकों में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था  

2021 में अलास्का में 8.2 की तीव्रता से भूकंप आया था तथा उस समय भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था लेकिन उस भूकंप में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था 

भूकंप की तीव्रता और उससे होने वाले नुकसान 

तीव्रता नुकसान 
0-1.9 कोई नुकसान नहीं होता 
2-2.9 हलके झटके महसूस होते हैं नुकसान होने की सम्भावना नहीं होती 
3-3.9 झटके थोड़ा तेज होते हैं और हल्का फुल्का नुकसान भी देखा जा सकता है 
4-4.9 इतनी तीव्रता के भूकंप से कांच की खिड़किय आदि टूट सकती हैं 
5-5.9 घरों की दीवारों में दरार आ सकती हैं 
6-6.9 बहुमंजिला इमारतें नुकसान के दायरे में होती हैं साथ ही कच्चे घर अदि भी भूकंप की जद में आते हैं 
7-7.9 इतनी तीव्रता का भूकंप बहुत नुकसान पहुंचा सकता है जैसे इमारतें धसकना, जमीन फटना अदि 
8-8.9 इतने तीव्र भूकंप भयंकर तबाही ला सकता है मजबूत इमारते, पुल आदि भी इसमें छतिग्रस्त हो सकते हैं 
9 से अधिक 9 और 9 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप बहुत ही भयंकर होते हैं इसमें कल्पना करना मुस्किल है की कितना नुकसान हो सकता है 
US Earthquake 2023

अमेरिका में क्यों आते हैं भूकंप (US Earthquake 2023)

अमेरिका रिंग ऑफ़ फायर जोन में आता है जिसके कारण यहाँ तीव्र गति के भूकंप जायदा आते हैं रिंग ऑफ़ फायर जोन में भूकंप, सुनामी और ज्वालामुखी फटने का डर बना रहता है, रिंग ऑफ़ फायर के दायरे में अलास्का के साथ साथ ये देश भी आते हैं जापान, रूस, फिलिपींस, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, कनाडा, अमेरिका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, कोस्टा रिका, पेरू, इक्वाडोर, चिली और बोलिविया 

खबर विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें click here

One thought on “US Earthquake 2023: अमेरिका में भूकंप चारों तरफ़ तबाही का मंजर कई जगह धसी जमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *