Bhedaghat Jabalpur Khabar: बीती रविवार की रात भेडाघाट में 4 भाई नर्मदा नदी में अचानक आई बाढ़ में 14 घंटों तक फसे रहे अंत में NDRF की टीम ने सुरक्षित निकला
Bhedaghat Jabalpur Khabar
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार जबलपुर भेडाघाट के गोपालपुर गाँव के 4 भाई अमित केवट, संतोष केवट और शिवम केवट और मनीष केवट नर्मदा नदी में मछली पकड़ने गए थे अचानक आई बाढ़ में चारों भाई फस गए और 14 घंटों तक फसे रहे
लगातार बढ़ रहा था जलस्तर पीड़ित के अनुसार मौत सामने थी अचानक नदी में आ गई बाढ़ लगभग 15 फिट तक बाढ़ गया नर्मदा नदी का जलस्तर जिससे चारों भाइयों को निकालने का मौका नहीं मिल पाया और चारों फसे रह गए
पुलिस को दी गई जानकारी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों भाइयों का हौसला बढ़ाया रात भर बाढ़ में फसे रहने के बाद और 14 घंटे की मशक्कत के बाद NDRF की टीम ने चारों भाइयों को सुरक्षित बाहर निकाला
दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान पीड़ित ने कहा मौत सामने खड़ी थी बचने की नहीं थी उम्मीद, अब कभी नहीं जाएँगे भेडाघाट मछली पकड़ने, पीड़ित मनीष केवट ने उन पलों को याद करके सहम जाने की बात कही
ये भी पढ़ें:- MP Patwari Farjiwada 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती में फर्जीवाड़े का आरोप
पीड़ित मनीष की जुबानी (Bhedaghat Jabalpur Khabar)
नर्मदा नदी की बाढ़ में फसे पीड़ित मनीष केवट ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा चारों तरफ़ पानी ही पानी था लगा अब बचना मुश्किल है इसके बाद हम चारों को जहाँ तक लगा भाग सकते थे भागे लेकिन पानी इस तेजी से बढ़ रहा था कि लगने लगा की हम फ़स चुके हैं फिर चारों दो अलग अलग टापू पर बैठ गए
कब क्या हुआ (Bhedaghat Jabalpur Khabar)
- लगभग ढाई बजे चारों गोपालपुर में नर्मदा नदी में मछली पकड़ने उतरे
- लगभग साढ़े तीन बजे नदी का जलस्तर बढ़ने लगा
- लगभग चार बजे दो भाई बहार निकाल गए लेकिन दो भाई फसे रह गए और इनको बचने दोनों भी फास गए
- लगभग पांच बजे के आसपास स्तानीय लोगों ने भेडाघाट थाने में सूचना दी जिससे स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची
- लगभग 6 बजे SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया लेकिन बोट पलट जाने से रेस्क्यू रुक गया
- लगभग शाम 7 बजे कलेक्टर और एस पी मौके पर पहुँच गए और ड्रोन की सहायता से पीड़ितों को बिस्किट दी गई
- लगभग रात साढ़े बारह बजे NDRF की 24 सदस्यीय टीम भोपाल से जबलपुर के लिए निकली
- लगभग सुबह साढ़े पाँच बजे NDRF की टीम भेडाघाट पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया
- छ: बजे के आसपास रस्सी के सहारे चारों भाइयों को सुरक्षित बहार निकाला गया
विस्तृत जानकारी और घटना से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें:- click here