अब देखना है कौन इस रेस में आगे निकल पाएगा
अगले महीने अक्षय कुमार और सनी देओल के बीच होगी जबरदस्त टक्कर
अगले महीने 11 अगस्त 2023 को सनी पाजी की ग़दर 2 रिलीज होने जा रही है और आप जानते हैं ग़दर 2 को लेकर दर्शक बेसब्र हैं
वहीँ 11 अगस्त को अक्षय कुमार की ओह माई गॉड का सेकेण्ड पर रिलीज किया जाएगा एक डेट में दो सुपरस्टार की फिल्मे
ग़दर की अपार सफलता के बाद ग़दर 2 के सुपरहिट होने के कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि दर्शक पहले से ही इंतजार में बैठे हैं
वहीँ ओह माय गॉड के पहले पार्ट को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था वहीँ इसका सेकेण्ड पार्ट भी अन्धविश्वास के ऊपर है जो दर्शकों को पसंद आएगा
ग़दर 2 में आपको सनी देओल और अमीषा पटेल पटेल की पुरानी जोडी नज़र आएंगी और ग़दर के बाल कलाकार जो अब बड़े हो गए हैं वो भी नज़र आएँगे, इस बार सनी पाजी की प्रेम कथा की वजाय एक्शन देखने को मिलेगा
वहीँ ओह माय गॉड के पहले पार्ट में परेस रावल थे और पार्ट 2 में पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल नज़र आएँगे और अक्षय इस बार भगवान भोलेनाथ के रूप में नज़र आएँगे
जहाँ ग़दर की अपार सफलता के बाद और टीजर और पोस्टर देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म ग़दर 1 का भी रिकार्ड तोड़ने वाली है
वहीँ ओह माय गॉड ने भी दर्शकों के जहाँ में छाप छोड़ी थी इसीलिए इस फिल्म के भी सुपरहिट होने का अंदाजा है
दोनों ही फ़िल्में बड़े बजट की हैं और दर्शकों के लिए महत्त्व रखती हैं दोनों फिल्मों के पहले पार्ट सुपरहिट रहे हैं, अब देखना है कौन कितना कमाल कर पति है