सनातनियों के लिए साउथ से आ रही है एक और मूवी ‘हनुमान’ अगर ‘आदिपुरुष’ जैसे कारनामे ना हुए तो हिट होना तय
साउथ इण्डिया की मूवी अब लोगों को ज्यादा पसंद आ रही हैं कारण के बारे में बात करेंगे लेकिन आदिपुरुष को छोड़ दें तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने पूरे भारत में अपनी जगह बना ली है
दर्शकों को खासकर सनातनियों को आदिपुरुष से काफी उम्मीदें थी जिन्हें फिल्म पूरा नहीं कर पाई लेकिन अब सनातनियों के लिए एक और मूवी साउथ से आ रही है
सभी सनातनियों को ये मूवी ‘हनुमान’ जरुर पसंद आने वाली है पोस्टर देखकर इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता
‘हनुमान’ एक तेलगु फिल्म है जो पेन इण्डिया रिलीज की जाएगी, हाल ही में हनुमान फिल्म के डायरेक्टर ‘प्रशांत वर्मा’ ने ट्विटर के जरिए हनुमान फिल्म का पोस्टर जारी किया है
इसके साथ ही फिल्म के बारे में जानकारी दी है, प्रशांत ने हनुमान फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए बताया की फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में आएगी
हनुमान फिल्म को 12 मई 2023 को रिलीज किया जाना था लेकिन किसी वजह से डेट पोस्टफोन कर दी गई थी, अब इसके रिलीज की अधिकारिक पुष्टि हो गई है
कुल 11 भाषाओँ में होगी फिल्म रिलीज फिल्म में मुख्य किरदार में तेलगु सुपरस्टार ‘तेजा सज्जा’ नज़र आएँगे, फिल्म मेकर को इस फिल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं, वहीँ दर्शक भी बेसब्री से इसके इंतजार में हैं