night manager season 2

आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की जोड़ी एक बार फिर ‘द नाईट मैनेजर सीजन 2’

image credit the movie database

रिलीज डेट 

हिंदी वेब सीरीज ‘द नाईट मैनेजर सीजन 2’ जिसकी रिलीज डेट 29 जून 2023 थी जो अब OTT में आ चुकी है 

image credit IMDb

‘द नाईट मैनेजर सीजन 1’ जो की 16 फरवरी 2023 को रिलीज हुई थी आपने जरुर देखि होगी नहीं देखी तो जरुर देखिएगा

सीजन 1 

image credit  navbharat times

स्टोरी 

‘द नाईट मैनेजर सीजन 2’ का पहला सीजन दर्शोकों ने खूब पसंद किया है इस वेब सीरीज की स्टोरी बहुत ही अलग है

डायरेक्शन

इस सीरीज को प्रियंका घोष और संदीप मोदी ने डायरेक्ट किया है ये वेब सीरीज क्राइम, थ्रिलर श्रेणी की है

image credit india today news

स्टार कास्ट

स्टार कास्ट की बात करें तो आपको मुख्य भूमिका में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, सोभिता धुलिपाला, शाश्वत चटर्जी, तिलोत्तमा शोम, अन्य नज़र आएँगे 

image credit mensXP

जिस तरह ये सीरीज बनाई गई है डायरेक्टर की तारीफ करनी चाहिए वहीँ सभी एक्टर्स ने जबरदस्त अभिनय भी किया है 

image credit deadline

जहाँ आजकल कम कपड़ों के भरोसे फ़िल्में चलती हैं इस वेब सीरीज ने बता दिया है की अच्छा डायरेक्शन और दमदार एक्टिंग के आगे सब  फेल हैं 

image credit the quint

OTT

आप इसे हॉट स्टार OTT में देख सकते हैं इसे देखने के लिए आपको हॉट स्टार का प्रीमियम प्लान लेना होगा

image credit watcho