27/06/2023
All image credit: PIXABAY.com
शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके कंधे से सिंदूर ले आएँ और नजर पीड़ित बच्चे के माथे में लगा दें
फिटकिरी और सरसों को नजर पीड़ित बच्चे के ऊपर से सात बार उसार कर चूल्हे में दल दें
लालमिर्च, अजवाइन और पीली सरसों को मिट्टी के छोटे बर्तन में आग लेकर जलाएँ और इसकी धूप बच्चे को दें
बच्चा दूध न पिए या दूध पीने में आनाकानी करे तो शनिवार के दिन गाय का कच्चा दूध उसके ऊपर से सात बार उसार कर कुत्ते को पिला दें
इमली की तीन छोटी डालियाँ लेकर आग में जलाकर नजर लगे बच्चे के माथे पर से 7 बार उसारकर पानी में बुझा दें
एक तांबे के लोटे में पानी और एक ताजा फूल लेकर नजर पीड़ित बच्चे के ऊपर से 11 बार उसारें और गमले में दल दें आराम मिलेगा