सपने में अगर ऐसी चीजें दिखें तो कभी किसी को नहीं बताना चाहिए अन्यथा होते हैं दुष्परिणाम
हम सभी नींद में सपने देखते हैं, कई सपने ऐसे होते हैं जिसे हम आंख खुलते ही भूल जाते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी सपने होते हैं जो नींद खुलने के बाद याद रहते हैं
स्वप्न शास्त्र में कुछ सपनों को बेहद शुभ संकेत माना जाता है और इन सपनों को देखने से भविष्य में शुभ फल की प्राप्ति होती है, ऐसे में अगर आप इन सपनों को किसी को बता देते हैं तो इसका शुभ फल नहीं मिल पाता,
इसलिए शुभ सपनों को भूल कर भी दूसरे व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से इनका शुभ फल समाप्त हो जाता है, और इसका जो फल प्राप्त होना होता है वह शुभ फल आपको प्राप्त नहीं होता, तो आईए ऐसे सपने के बारे में जानते हैं जिनको दूसरों को नहीं बताना चाहिए,
ये भी पढ़ें:- अपार धन संपदा पाने के सरल और अचूक उपाय
5 ऐसे सपने जो किसी को नहीं बताने चाहिए
- सपने में अगर आपको चांदी का कलश या चांदी से भरा कलश दिखाई देता है तो यह बेहद शुभ सपना माना जाता है, ऐसे सपने का अर्थ होता है कि व्यक्ति के जीवन से दुख, दर्द और कष्ट दूर होने वाले हैं और आपको धनलाभ होने वाला है इसलिए अगर आप ऐसा सपना देखते हैं तो इसे किसी को भी भूल कर ना बताएँ
- अगर आप सपने में भगवान विष्णु को सुदर्शन चक्र धारण किए हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है की आपको आपके दुश्मनों से विजय प्राप्त होने वाली है किन्तु अगर यह सपना आप किसी से कह देते हैं तो इसका फल नहीं मिलता बल्कि इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैं इसीलिए ऐसे सपने को आप किसी को ना बताएँ
- अगर आप सपने में कछुए को रेत में चलते हुए या सफ़ेद कछुए को देखते हैं तो सीघ्र ही आपका राजयोग आने वाला होता है और यदि आप सपने में ऐसी कोई चीज देखतें हैं तो भूलकर भी यह किसी को ना बताएँ अन्यथा आपको मिलने वाला फल निष्फल हो जाता है
- सपने में यदि आपको सुनहरा या दूधिया नाग दिखाई दे तो इसका मतलब आपको आकस्मिक धन लाभ होने वाला है यदि ऐसा सपना आप देखते हैं तो यह कभी भी किसी को ना बताएँ जल्द ही आपको धन लाभ होगा और यदि सपने की बात आप किसी को बता देते हैं तो इसका शुभफल निष्फल हो जाता है
- यदि आप सपने में भगवान् श्री कृष्ण को राधा जी के साथ देखते हैं तो यह आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने का संकेत होता है और इस शुभ संकेत से जल्द ही आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होगा किन्तु भूलकर भी यह बात आप किसी को ना बताएँ अन्यथा आपको इसका फल कभी नहीं मिलेगा
सपनो से सम्बंधित वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करें click here
Disclaimer
यहाँ बताई गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और लोकाचार पर आधारित है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं