UP में बुके ऑफ Project के नाम से शुरू होंगी विकास परियोजनाऐं , 13 धार्मिक व बड़े शहरों का होगा विकास। - Trends Topic

UP में बुके ऑफ Project के नाम से शुरू होंगी विकास परियोजनाऐं , 13 धार्मिक व बड़े शहरों का होगा विकास।

Project

UP में लखनऊ समेत प्रदेश के 13 बड़े और मध्यम स्तर के शहरों में बुके ऑफ Project के अंतर्गत विकास कार्य किये जायेंगे , जिसका विस्तृत ब्यौरा भी तैयार हो चूका है। बुके ऑफ Project के नाम से शुरू होने वाली विकास परियोजनाओं के अंतर्गत लखनऊ समेत 13 धार्मिक व बड़े शहरों में विकास कार्य किये जायेंगे।

आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बड़े होने के साथ ही धार्मिक महत्व वाले शहरों का खाका तैयार किया गया है। पहले चरण में ऐसे 13 शहरों में तीन चरणों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। इन शहरों के विकास कार्य के लिए अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं बनाई जाएंगी। बुके ऑफ Project के नाम से शुरू होने वाली विकास परियोजनाओं के अंतर्गत इन शहरों में नागरिक सुविधाओं को ओर बेहतर बनाया जाएगा।

इस संबंध में प्रमुख सचिव आवास पी. गुरु प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, मथुरा, बरेली, मेरठ, आगरा, चित्रकूट, वाराणसी व प्रयागराज के विकास से संबंधित रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया। अब इसके मुताबिक ही योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

शासन की ओर से विकास प्राधिकरणों को चिह्नित परियोजनाओं को संबंधित मंडलों के मंडलायुक्तों के साथ बैठक करके फाइनल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी जानकारी शासन को भी जाएगी। इसके अलावा बैठक में ये भी कहा , जिन शहरों में विकास कार्य शुरू किये जायेंगे ,उनके लिए ऐसी योजनाओं का निर्माण किया जाए जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ यहां आने वाले नागरिकों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

योजनाएं ऐसे तैयार की जानी चाहिए जिससे शहर का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाए । ये सभी शहर या तो धार्मिक हैं या फिर इनकी कुछ खासियत है। विकास के लिए तैयार खाके को शासन स्तर से मंजूरी मिलेगी और इसके आधार पर पैसे की व्यवस्था की जाएगी। इससे विकास प्राधिकरणों के ऊपर भार भी नहीं आएगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं भी मिल सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *