ETT पास बेरोजगार 5994 महिलाओं ने शिक्षा मंत्री बैंस के आवास कका किया घेराव - Trends Topic

ETT पास बेरोजगार 5994 महिलाओं ने शिक्षा मंत्री बैंस के आवास कका किया घेराव

ETT

टीचर्स यूनियन पंजाब की ETT पास बेरोजगार 5994 महिला अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निजी आवास का घेराव कर धरना दिया। बता दें कि कल भी एक अभ्यर्थी ने खुद को आग लगाने की कोशिश की थी और पिछले तीन दिनों से 2 अभ्यर्थी पेट्रोल की बोतलें लेकर टंकी के ऊपर चढ़ चुके हैं.

टंकी पर चढ़े दोनों युवकों और टंकी के नीचे धरना दे रहे पूरे कैडर का विरोध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.

गौरतलब है कि प्रदर्शन कर रहे युवाओं की भर्ती प्रक्रिया 90 फीसदी तक पूरी हो चुकी है और अब केवल स्टेशन चयन कराकर उन्हें स्कूलों में ज्वाइन कराना ही बाकी रह गया है. जिसे लेकर ये अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. उक्त भर्ती 12 अक्टूबर 2022 को जारी की गई थी, आज लगभग दो वर्ष बीत चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *